Wordprss Website बनाने का दूसरा तरीका [Manual]

9

दोस्तों जैसा की आप जानते है की पिछली पोस्ट में हमने आपको Webhosting पर WordPress Site सेटअप करना सिखाया था जिसमे आप कुछ ही सेकंडो में अपनी Self Hosted WordPress Blog साईट बना सकते थे इस पोस्ट में हम आपको वर्डप्रेस Website बनाने का दूसरा तरीका बताने वाले है जो की हर वर्डप्रेस ब्लॉगर को सीखना तो जरुर ही चाहिए क्योकि इस तरीको को सीखने से आपको futher में आने वाली problem चुटकियो में Solved हो जाएगी।2nd Mathed wordpress installingहम आगे की प्रोसेस शुरू करे उससे पहले आप को बता दे की अगर आप ने अब तक अपनी Website के लिए एक DataBases नहीं बनाया है तो तुरंत बना ले क्योकि बिना database के आपकी WordPress Website Live नहीं हो सकती।

Part 1: WordPress Website Install karne ka dusara tarika

Step 1: सबसे पहले आपको wordpress.org/download/ par जाकर WordPress Softwere को डाउनलोड करना होगा।Downlode WordPress Softwere
Step 2:आप अपने Hosting Cpanel में लॉग इन कर ले उसके बाद नीचे की स्टैप फालो करे, अगर आप Cpanal me लॉग इन करना नहीं जानते तो आप यहाँ क्लीक कर हमारी पोस्ट का स्टैप 1 फालो करे।
1. Cpanel में लॉग इन करने के बाद Cpanel ke सर्च बार में File Manager सर्च कर File Manager पर क्लिक करे नीचे चित्र अनुसार-
Step 3:अब आप Cpanal के File Manager में आ जायेगे इसमे आपको public_html पर क्लीक कर Uplode पर क्लिक करे नीचे चित्र अनुसार-
Step 4:अब जो नया पेज खुलेगा यहाँ WordPress Softwere को अपलोड करना है।Uplode wordpress zip file in cpanel1. Select file पर क्लीक कर वर्डप्रेस की Zip फाइल सेलेक्ट करे जो आपने अभी डाउनलोड की है।
2.अब आपकी वर्डप्रेस फाइल अपलोड होने लगेगी।
3.अपलोड कम्प्लीट होने के बाद Go Back पर क्लीक कर फाइल मैनेजर में वापस आये।
Step 5:अब आप File Manager में देखेगे की आपकी फाइल अपलोड हो चुकी है जो अब आपको extract करना है।वर्डप्रेस फाइल को फाइल मेनेजर में चेक करना1. सबसे पहले आप फाइल मैनेजेर में Reload पर क्लीक कर File Manager को Reload कर ले जिससे अपलोड की हुई WordPress File आपको दिखने लगेगी अगर आपको file पहले से दिख रही है तो आपको Reload करने की जरुरत नहीं है।
2.अब आप WordPress File पर क्लिक कर उसे सेलेक्ट कर ले।
3.अब आप Extract पर क्लिक करे।
Step 6:अब एक नीचे चित्र जैसा एक पॉपअप खुलेगा।wordpress file ko unzip kare1. Extract करने से पहले चेक कर ले की जिस डोमेन के लिए हम वर्डप्रेस इनस्टॉल कर रहे है वही Directory सेलेक्ट है या नहीं अगर नहीं तो उसे सेलेक्ट कर ले।
2. अब आप Extract पर क्लिक कर दे।
Step 7:Extract होने के बाद आपको Close पर क्लिक करना है।successfully Extract hone ke baad close kar de

Step 8:

अब आप देखेगे की वर्डप्रेस ज़िप फाइल के साथ एक WordPress नाम से फोल्डर बन गया है उसे ओपन करे।1. WordPress फोल्डर ओपन करके Select All पर क्लिक करे।
2. Move की बटन पर क्लिक करे।
Step 9:अब एक पॉपअप खुलेगा।Main Directory select kare aur Move par click kare1.public_html/ के आगे आप को WordPress लिखा दिखाई देगा उसे हटा दे और public_html Directory रखे जैसा आप ऊपर चित्र में देख पा रहे है।
2. Move File की बटन पर क्लिक करे।
इस तरह से आप ने पहला पार्ट पूरा कर लिया है दूसरा पोर्ट शुरू करने से पहले आप नीचे दिए गए 2 काम कर ले।
1. अपने वर्डप्रेस साईट के लियें एक डेटाबेस बना ले
2. अपने होस्टिंग नेमसर्वर को डोमेन के साथ कनेक्ट कर ले

Part 2: WordPress Softwere ko Database se Cannect karna

Step 1:जिस भी डोमेन से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है उसे अपने ब्राउज़र में खोले यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की भाषा सेलेक्ट करे और Continue पर क्लिक करे आगे बढे-set your langugage in wordpress siteStep 2:भाषा सेलेक्ट करने के बाद आप अगले पेज पर आ जायेगे जहाँ आपको बताया जायेगा की अगले स्टैप में आपको क्या करना है तो आपको अपना Database, User Database और Password तैयार रखना है जो हमने पिछली पोस्ट में बताया था।click let's go Countinueअब Let’s go पर क्लिक कर आगे बढे-
Step 3:अब नीचे चित्र जैसा पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना Database, User database और Password डालना है।apne database ki Jaankari yaha submit kare1. डेटाबेस का नाम डाले-
2. यूजर डेटाबेस का नाम डाले-
3. यूजर डेटाबेस का पासवर्ड डाले-
4. यहाँ locelhost ही लिखा रहने दे-
5. Table Prefix को भी लिखा रहने दे अगर आप इसी Database से एक और ब्लॉग बनाना चाहते है तो wp_ के आगे कोई नंबर डाल सकते है-
6. Last में Submit पर क्लिक करे-
Step 4:इस स्टैप में आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ Run the Install पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।click run the install will countineStep 5:यहाँ आपको अपने Website या blog की डिटेल भरनी है।new email password dale1. अपनी साईट का नाम डाले-
2. अपनी वेबसाइट के लिए नया Username सेट करे-
3. एक मजबूत पासवर्ड डाले-
4. अपना ईमेल डाले-
5. अगर आप चाहते है की आपकी साईट सर्च इंजन में आये तो आप Search Engin Visility में टिक न करे-
6. अब Install WordPress पर क्लिक करे-
बधाई हो अब आपकी सफलतापूर्वक वर्डप्रेस वेबसाइट बन कर तैयार है

WordPress पर लॉग इन कैसे करे

अब आप अपना ईमेल खोले जो अभी आपने स्टैप 5 में डाला था वहाँ WordPress की तरफ से ईमेल आया होगा उसको खोले जो आपको नीचे चित्र में पार्ट A जैसा दिखाई देगा।chek recent wordpress email
1. Login here के सामने दी हुई लिंक पर क्लिक करे यह आपको आपके ब्लॉग के लॉग इन एरिया तक ले जायेगा-
अब जो पेज खुलेगा वो ऊपर चिता के पार्ट B की तरह दिखाई देगा जहा से आपको अपना वर्डप्रेस अकाउंट लॉग इन करना है।
2. अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर Login पर क्लिक करे-
हमने यहाँ पर आपको हर एक स्टैप सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लोग तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे और अगर आप हमें कुछ बताना चाहते है या अब भी कोई समस्या आ रही है तो अभी कमेंट करे जिसका उत्तर देने में हमें खुशी होगी।

9 COMMENTS

    • Nikil es tarike se site install karne se bahut se fayde hai jaise hamko ye malum ho jata hai ki hmari wordpress site ka databesh kaha hota hai aur hamari wordpress site kis root directory ne install hai kai logo ko ye hi nahi malum hota hai ki ek database hota hai aur kis directory me unka wordpress setup hai yese bahut se newbale wordpress user apne cpanel se apne sabhi wordpress file ya databse ko anjane me delite kar dete hai baad ye unke haath niraha lagti hai but esko setup karne me 5 minat ka time lagta hai aur es step me muskil se 1 minat

  1. बेहतरीन लेख … तारीफ-ए-काबिल … Share करने के लिए धन्यवाद!! 🙂

  2. Bahut Badiya tarike se likha hi sir aapne … Mein aapka blog hamesha visit Karta hu … mera ek sawal hai sir agar hum blogspot se WordPress shift hote hai toh kya isse traffic par asar padega

  3. आप की ये जानकारी मुझे बहुत पसंद आई है और मुझे काफी मदद मिली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.