आधार कार्ड में अपना नाम सही करे

दोस्तों, आज हम आपको बतायेगे की घर बैठे हम अपना Aadhaar Card में हुई गलती को कैसे सही करवा सकते है । घर बैठे Aadhaar Card में हुई किसी भी गलती को सही करवाने के लिए जरुरी है की आपका Mobile Number आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो । अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर करवा ले, यहाँ क्लिक कर जाने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते है ।

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए नीचे दी गई बटन Change Your Name पर क्लिक कर आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाये और नीचे दिये गए स्टैप का अनुसरण करे ।

Change Your Name

स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।

चेन्ज योर नेम की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 2 :- आधार कार्ड में Name बदलने का विकल्प चयन करे और अपना Sahi Naam भरे ।

1. आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए Name के सामने दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. Name के सामने दिये गए बॉक्स में अपना नाम सही से टाइप करे ।

4. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
5. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 3 :- आधार कार्ड में नाम सही करने के लिए दस्तावेज अपलोड करे ।

1. Proof of Identity के सामने जो दस्तावेज आप अपलोड कर रहे है वह सेलेक्ट करे ।
2. Select File and Uplode में जो Proof of Identity सेलेक्ट किया है वह अपलोड करे ।
3. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
नो़ट- नाम बदलने के लिए आपको (POI) में से कोई भी एक Id Proof उपलोड करना होगा- आधार कार्ड सुधार दस्तावेज की लिस्ट यहाँ से डाउनलोड कर देखी जा सकती हैं

स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection

1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका Aadhar Update रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट Slip Downlode भी कर सकते है ।

अब आप आधार कार्ड में नाम बदलना सीख गए है आप को यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताये ।

यह भी पढ़े-

This post was last modified on July 16, 2018 2:41 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (10)

  • Sir mera Aadhar Card ka naam Badal nahi raha hai uske liye kya karna padega Mujhe Jankari please plise isi karn mera 250 rs isi mai chla gaya hai agar koi karwai nhi chal rha hai mera aadhar kard k naam dadlwne k liye kya karna pdega sir

  • Comment:Sir,
    mere aadhar me mera mobile number update nahi hai. Mujhe apne aadhar me NAME,DOB &Address correction karavana hai. Kaise karu ?

  • Sir meri wife ka nam sunita hai school document ke anusar isi nam se adhar bana hai PR anya sabhi record me Alka nam chal RHA hai mere service record me bhi Alka nam hai bachhe k sath bhi Alka nam chal RHA hai ab mai adhar me Alka nam krwana chahta hu kya kru.

    • Aap Apna Aadhar card Aur Apni Wife ko sath lekar aadhar senter par jaye aur bataye ki aapko apni Wife ka naam sahi karwana hai id proof me aap apna aadhar card laga de update ho jayega

  • मंजीत भाई आजकल सारे आधार केंद्र बँद हो रखे है ! मैने एक आधार केंद्र मे जाकर अपना आधार no देकर नया प्लास्टिक का कार्ड निकलवाया तो उसमे डेट ऑफ birth पूरी आई जो पुराना था उसमे सिर्फ साल mention था ! क्या जो नया बनाया है वो सही है जाली तो नही ? क्योँकि मै एक बार पुराना आधार कार्ड लेकर बेंक मे गया था डेट ऑफ birth डलवाने तो उसने मुझसे date of birth certificate bhi माँगा था ! मगर बाहर केंद्र मे गया तो नया निकलवाते ही date of birth apne आप ही आ गयी ! मंजीत भाई ये चक्कर क्या है जरूर समझना

    • ललित भाई सारे आधार कार्ड सेंटर बंद नहीं है जो आधार सेंटर सरकारी निर्दोसो का पालन नहीं करते उन पर आधार का काम रोक दिया गया है रही बात Date Of Birth के तो वो सभी आधार कार्ड पर प्रिंट होता है फिर चाहे आपका आधार कार्ड प्लास्टिक हो या Uidai से भेजा गया सभी पर डेट ऑफ़ बिर्थ दिनाक महीने और साल के साथ प्रिंट होती है आप को अलग से डलवाने की जरुरत नहीं है आप बोल रहे है की बैंक में date of birth certificate मागा गया, तो हो सकता है की आपकी बैंक को आपकी डेट ऑफ़ बर्थ को लेकर कुछ बैंक कर्मियों को canfuson लगा हो एस लिए date of birth certificate माँगा हो

Related Post