दोस्तों, आज हम आपको बतायेगे की हम घर बैठे अपने Aadhaar card में गलत हुए Address, Father व Hasband का नाम कैसे सही करवा सकते है । अब तक आपने सीखा की हम अपना आधार कार्ड में , मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम, जन्मतिथि, जेंडर कैसे सही करबाए, आज आप सीखेगे की हम अपना अड्रेस और पिता या पति का नाम कैसे सही करवाए, घर बैठे आधार कार्ड में हुई किसी भी गलती को सही करवाने के लिए जरुरी है की हमारा Mobile Number आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो ।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ Rajister नहीं है तो पहले रजिस्टर करवा ले, यहाँ क्लिक कर जाने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते है ।
इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में अपने पिता, पति का नाम या अड्रेस कैसे सही करेगे यह बतायेगे, आधार कार्ड में अपना अड्रेस, पिता या पति का नाम सही करने के लिए नीचे आधार अपडेट बटन पर क्लिक करे और नीचे दिये गए निर्देशों का अनुसरण करे । Update Aadhaar
स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।
स्टैप 2 :- आधार कार्ड में एड्रेस या पिता, पति का नाम सही करने के लिए Address का विकल्प चयन करे और अपनी सही जानकारी भरे ।
1. आधार कार्ड में अड्रेस व पिता पति का नाम सही करने के लिए Address के सामने दिये गए बॉक्स पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. यहाँ पर आप अगर पिता या पति का नाम का नाम सही करना चाहते है तो उनका संबोधन सेलेक्ट करे
जैसे – पति का नाम टाइप कर रहे है तो W/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (पुरुष में) S/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (स्त्री में) D/O, को सेलेक्ट करे
4. अब अगर आपने W/O सेलेक्ट किया है तो पति का नाम टाइप करे, और अगर आपने S/O या D/O सेलेक्ट किया है तो पिता का नाम टाइप करे
क्रम संख्या 3, 4 भरना अनिवार्य है अब चाहे आपके पिता या पति का नाम गलत हो या ना हो-
5. अब अपना Address सही सही भरे ।
6. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
एक बार अपनी भरी गई डिटेल दोवारा जाँच ले अगर एड्रेस या पिता पति का नाम अब ही गलत या अधूरा दिख रहा है तो Modify बटन पर क्लिक कर दोवारा से सही भरे-
7. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
8. अब Proceed बटन पर क्लिक करे-
स्टैप 3 :- आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम सही करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे ।
3. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम अपडेट कराने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ (संलग्न ) कर सकते है ।
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कौन कौन से कागज अपलोड कर सकते है यहाँ क्लिक कर दस्तावेज की सूची डाउनलोड करे– और POA में से कोई भी एक मान्य दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर करे और स्कैन कर उसे अपलोड कर दे ।
स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है ।
Aapka ye post supub hai !!!!
Mai ye jaanana chaahata hu ki update sahi hone k baad hume new adhar card milega ya hume wahi purana aadhar card use karna hoga.
Ek baat aor aapk site ka design mujhe bahot attractive and simple laga. Jo mujhe bahot accha laga.
Adhaar Card Post dwara 2 se 3 mahine me aa jata hai
Aap internet se aadhar Card downlode bhi kar sakte hai
सर जी
हमारा आधार कार्ड रजिस्टर राजस्थान में हुवा ह जी जब की प्रूफ सारा चेन्नई का दिया था अब हमको चेन्नई का एड्रेस चाहिए हर जगह स्कूल कॉलेज में सब जगह चाहिए क्रप्या हमें क्या करना चाहिए अर्जेंट जरूरत ह जी
आधार कार्ड कही भी रजिस्टर कराया हो कोई मायने नहीं रखता , अगर आपने चेन्नई का अड्रेस दिया है तो चेन्नई का ही अड्रेस होगा अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं
Sir kya aadhar card ki photo v change ki ja skti hai?
Ha, Aap Aadhar Enrolment Senter par jakar Photo Update kara sakte hai.
Aadhar card ki photo online change ki ja skti hai kya?
Nahi
aadhar card me name and address to sahi karke tatkal kaise nikale bataiye please
Yesa koi tarika nahi hai
Thanks for sharing such a nice article ….. Really amazing post!! 🙂
sir kya adhar no se onlin mob no ragistr ho sakta hai
Nahi
Comment:sir pati ke jagah papa ka naam change krna h to kya papa ka proof de skte h…plz rply soon
ha de sakte hai
sir kya hamara nam aur pita ka nam aor pata aadhar card me chenge ho jayega kyo ki galti se hamara nam sudhir kumar aur pita ka nam sita ram modi ho gya hai jo ki mera nam shi stywan singh aur pita ka nam ram adhar singh hai aur pta bela kata gorkhpur hai
Ho jayega par esake liye aapko aadhar senter jana hoga
ye papa ji ka name kb tk shi ho jaye ga bhaya
aadhar card online update hone me 2 din se 7 din tak ka samay lagta hai
Offline me 30 se 90 din ka
सर मेरी वाइफ का आधार कार्ड शादी से पहले का बना हुवा है तो उस पर उनके पिता जी का नाम और पता वहा का पड़ा हुवा है पर अब शादी होने क्व बाद उनके आधार कार्ड पर पिता के नाम की जगह पति का नाम और यहाँ का पता दर्ज करवाना है कृपया उचित संलग्न डॉक्यूमेंट बताने की कृपा करे जिससे उनके आधार कार्ड में संशोधन हो सके क्योकि यहाँ का उनका अभी कोई डॉक्यूमेंट नहीं है जिस पर उनके नाम के साथ मेरा जुड़ा हो
Aap APna Aadhar Card Lagwakar unka Aadhar Update karwa sakte hai Sath me bank Passbook aur Marriage Certificate sath le ja sakte hai