आधार कार्ड में अपना अड्रेस व पिता, पति का नाम सही करे

दोस्तों, आज हम आपको बतायेगे की हम घर बैठे अपने Aadhaar card में गलत हुए Address, Father व Hasband का नाम कैसे सही करवा सकते है । अब तक आपने सीखा की हम अपना आधार कार्ड में , मोबाइल नंबर, ईमेलनाम, जन्मतिथि, जेंडर कैसे सही करबाए, आज आप सीखेगे की हम अपना अड्रेस और पिता या पति का नाम कैसे सही करवाए,  घर बैठे आधार कार्ड में हुई किसी भी गलती को सही करवाने के लिए जरुरी है की हमारा Mobile Number आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो ।

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ Rajister नहीं है तो पहले रजिस्टर करवा ले, यहाँ क्लिक कर जाने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते हैइस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में अपने पिता, पति का नाम या अड्रेस कैसे सही करेगे यह बतायेगे, आधार कार्ड में अपना अड्रेस, पिता या पति का नाम सही करने के लिए नीचे आधार अपडेट बटन पर क्लिक  करे और नीचे दिये गए निर्देशों का अनुसरण करे ।                                     Update Aadhaar

स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।

चेन्ज योर नेम की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।
1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 2 :- आधार कार्ड में एड्रेस या पिता, पति का नाम सही करने के लिए Address का विकल्प चयन करे और अपनी सही जानकारी भरे ।

1. आधार कार्ड में अड्रेस व पिता पति का नाम सही करने के लिए Address के सामने दिये गए बॉक्स पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. यहाँ पर आप अगर पिता या पति का नाम का नाम सही करना चाहते है तो उनका संबोधन सेलेक्ट करे
जैसे – पति का नाम टाइप कर रहे है तो W/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (पुरुष में) S/O, 
पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (स्त्री में) D/O, को सेलेक्ट करे
4. अब अगर आपने W/O सेलेक्ट किया है तो पति का नाम टाइप करे, और अगर आपने S/O या D/O सेलेक्ट किया है तो पिता का नाम टाइप करे
क्रम संख्या 3, 4 भरना अनिवार्य है अब चाहे आपके पिता या पति का नाम गलत हो या ना हो-
5. अब अपना Address सही सही भरे ।
6. अब
Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
एक बार अपनी भरी गई डिटेल दोवारा जाँच ले अगर एड्रेस या पिता पति का नाम अब ही गलत या अधूरा दिख रहा है तो  Modify बटन पर क्लिक कर दोवारा से सही भरे-
7. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
8. अब Proceed बटन पर क्लिक करे-

स्टैप 3 :- आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम सही करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे ।

1. Proof of Address के सामने जो दस्तावेज आप अपलोड कर रहे है वह सेलेक्ट करे ।
2. Select File and Uplode में जो Proof of DOB सेलेक्ट किया है वह अपलोड करे ।
3. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम अपडेट कराने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ (संलग्न ) कर सकते है ।

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कौन कौन से कागज अपलोड कर सकते है  यहाँ क्लिक कर दस्तावेज की सूची डाउनलोड करे– और POA में से कोई भी एक मान्य दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर करे और स्कैन कर उसे अपलोड कर दे ।

स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।

2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है  ।

अब आप आधार कार्ड में Address, पिता, पति का नाम सही करना जान गए है अगर आप को अब भी कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेन्ट करे ।

This post was last modified on November 3, 2018 1:01 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (21)

  • Aapka ye post supub hai !!!!
    Mai ye jaanana chaahata hu ki update sahi hone k baad hume new adhar card milega ya hume wahi purana aadhar card use karna hoga.

    Ek baat aor aapk site ka design mujhe bahot attractive and simple laga. Jo mujhe bahot accha laga.

    • Adhaar Card Post dwara 2 se 3 mahine me aa jata hai
      Aap internet se aadhar Card downlode bhi kar sakte hai

  • सर जी
    हमारा आधार कार्ड रजिस्टर राजस्थान में हुवा ह जी जब की प्रूफ सारा चेन्नई का दिया था अब हमको चेन्नई का एड्रेस चाहिए हर जगह स्कूल कॉलेज में सब जगह चाहिए क्रप्या हमें क्या करना चाहिए अर्जेंट जरूरत ह जी

    • आधार कार्ड कही भी रजिस्टर कराया हो कोई मायने नहीं रखता , अगर आपने चेन्नई का अड्रेस दिया है तो चेन्नई का ही अड्रेस होगा अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं

Related Post