आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदले

17

आधार कार्ड में Mobile Number Update होना बहुत जरुरी है अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है, तो  अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवा ले, आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करे

इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आधार कार्ड में रजिस्टर किया हुआ Mobile Number घर बैठे कैसे बदलते है । आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से हम आधार से जुडी सभी सुबिधाओ के अपडेट मोबाइल पर Massage द्वारा प्राप्त कर सकते है । इसलिए यदि आपके आधार कार्ड में आपके परिवारीजनों का नंबर Update तो आप उसे बदल सकते है, या अगर आप अपना मोबाइल नंबर Change रहे है तो भी आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है ।Aadhar Card me Mobile Number Change kare
आधार कार्ड में Mobile Number Change के लिए नीचे दी गई बटन चेन्ज मोबाइल नंबर पर क्लिक कर Aadhar Card की वेबसाइट पर जाये और नीचे दिये गए स्टैप का अनुसरण करे ।

स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।

Change Mobile Number की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।
1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 2 :- आधार कार्ड में Mobile Number बदलने का विकल्प चयन करे और नया Mobile Number नंबर भरे ।

Aadhar card me mobile Number badalane ka Opsan Select kare our Aadhaar Number Bhare

1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करे ।
4. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
5. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करे

स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection

1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।

3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है  ।

Aadhaar Card me Mobile Number Badale Watch Video


अब आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना सीख गए है अगर आप को अब भी कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेन्ट करे ।

17 COMMENTS

  1. Sir ji mera mobile Number band ho gaya hai me dusara mob. no update karna chahta hu to OPT no magta hai plz my help

  2. Dear
    Manjeet jee
    meri porbnal ye hai ke mere adhar card me jo mobile no pahle tha vo band hogaya hai aur ab jo no mai chala raha hoon uose update karna hai to aap batane ki kaise karen
    aap ki atti kirpiya hogi
    aap ka mitrr
    MOHAMMAD SHAHZAAD ANSARI

  3. Sir Mai 10th pass hu. Aur mai apna aadhar center kholna chahta hu..Only Mai aadhar carrection aur update ke liye kam karna chahta hu.kiya mujhe licences mil sakta ha??

  4. प्रिय सर
    मुझे यह नही पता न कि मैंने को से मोबाइल नम्बर आधार कार्ड के साथ लिंक करवाया था और वो सिम भी बंद हो चुकी है अब में क्या करूँ

  5. सर, मेरा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड था बो नंबर मैन बंद कर दिया और अब वो नंबर किसी और को मिल गया है उसके बाद मैं अपना नंबर कैसे बदल सकता हूँ कृपया मुझे ई मेल द्वारा बताने का कष्ट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.