आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदले

आधार कार्ड में Mobile Number Update होना बहुत जरुरी है अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है, तो  अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवा ले, आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करे

इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आधार कार्ड में रजिस्टर किया हुआ Mobile Number घर बैठे कैसे बदलते है । आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से हम आधार से जुडी सभी सुबिधाओ के अपडेट मोबाइल पर Massage द्वारा प्राप्त कर सकते है । इसलिए यदि आपके आधार कार्ड में आपके परिवारीजनों का नंबर Update तो आप उसे बदल सकते है, या अगर आप अपना मोबाइल नंबर Change रहे है तो भी आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है ।
आधार कार्ड में Mobile Number Change के लिए नीचे दी गई बटन चेन्ज मोबाइल नंबर पर क्लिक कर Aadhar Card की वेबसाइट पर जाये और नीचे दिये गए स्टैप का अनुसरण करे ।

स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।

Change Mobile Number की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।
1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 2 :- आधार कार्ड में Mobile Number बदलने का विकल्प चयन करे और नया Mobile Number नंबर भरे ।

1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. Mobile Number के सामने दिये गए बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करे ।
4. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
5. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करे

स्टैप 3 :- BPO Service Provider Selection

1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।

3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है  ।

Aadhaar Card me Mobile Number Badale Watch Video


अब आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना सीख गए है अगर आप को अब भी कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेन्ट करे ।

This post was last modified on July 16, 2018 2:41 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (17)

Related Post