आधार कार्ड में नाम मोबाइल जन्मतिथि और फोटो सही करने का मात्र एक तरीका

भारत सरकार के नये निर्देश अनुसार अब आप घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस या पिता पति का नाम ही सही का पायेगे अन्य सुधार जैसे की आप अपना नाम,जन्मतिथि,मोबाइल नंबर ईमेल जैसे सुधार घर बैठे नहीं करा पायेगे।

सिर्फ एक तरीका है जिससे आप अपना आधार कार्ड कुछ दिनों में ही आसानी से सही करवा सकते है फिर चाहे आपका नाम गलत हो या कुछ भी।

आधार सेंटर जाकर करबा सकते है अपना आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड में नाम सुधरवाने के लिए इनमे से कोई एक कागज आपको आधार सेंटर पर ले कर जाने होगे जो निम्नलिखित है

पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस सरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र, पीएसयू द्वारा जारी, नरेगा जॉब कार्ड मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, पेंशनभोगी फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, सीजीएचएस / ईसीएचएस फोटो कार्ड, पता कार्ड का नाम और फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होने, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी होने पहचानें का प्रमाण पत्र, संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर निष्पादित शपथ पत्र (संयुक्त हलफनामा संयुक्त तस्वीर के साथ उसके पति के साथ प्रस्तुत किया जाना है) शादी के बाद नाम परिवर्तन के लिए एक महिला आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाना है, शादी का प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह दस्तावेज़ के सबूत, राजपत्र अधिसूचना, कानूनी नाम बदलें प्रमाणपत्र।
उपरोक्त में से कोई भी एक कागज लेकर आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाये और अपना पुराना आधार कार्ड या आधार कार्ड की छायाप्रति (फोटोकापी) साथ लेकर जाये और आधार आपरेटर से आधार कार्ड में नाम अपडेट करने को कहे-

आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB सुधरवाने के लिए इनमे से कोई एक कागज आपको आधार सेंटर पर ले कर जाने होगे जो निम्नलिखित है

जन्म प्रमाणपत्र, एसएसएलसी बुक / सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, लेटरहेड पर समूह एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
उपरोक्त में से कोई भी एक कागज लेकर आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाये और अपना पुराना आधार कार्ड या आधार कार्ड की छायाप्रति (फोटोकापी) साथ लेकर जाये और आधार आपरेटर से आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने को कहे-

आधार कार्ड में अपने पिता या पति का नाम सुधरवाने के लिए इनमे से कोई एक कागज आपको आधार सेंटर पर ले कर जाने होगे जो निम्नलिखित है

पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, डाकघर खाता विवरण / पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पॉलिसी, नरेगा जॉब कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, पेंशनभोगी कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी कार्ड, किसान पासबुक, आयकर निर्धारण आदेश, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, पहचान पत्र / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, सरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारी, सीजीएचएस / ईसीएचएस कार्ड,
बिजली बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
पानी के बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
संपत्ति कर रसीद (नहीं उम्र से 3 महीने)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (नहीं उम्र से 3 महीने)
गैस कनेक्शन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
हस्ताक्षरित पत्र फोटो के लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शिक्षण निर्देश द्वारा जारी होने
राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए पते वाले फोटो का प्रमाण पत्र
ग्राम पंचायत प्रधान या (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) अपने समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पता का प्रमाण पत्र
पंजीकृत बिक्री / लीज / बिक्री के समझौते
पता कार्ड फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होने
राज्य सरकार द्वारा जारी जाति और आवासीय प्रमाणपत्र होने फोटो।
संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता
पति या पत्नी के पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में) माता-पिता का पासपोर्ट
उपरोक्त में से कोई भी एक कागज लेकर आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाये और अपना पुराना आधार कार्ड या आधार कार्ड की छायाप्रति (फोटोकापी) साथ लेकर जाये और आधार आपरेटर से आधार कार्ड में एड्रेस या पिता पति का नाम जो भी गलत हो अपडेट करने को कहे-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल बदलवाना या रजिस्टर करवाने के लिए आपको कोई भी कागज नहीं देने होगे

आई डी प्रुफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ले जा सकते है।

आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट करवाने के लिए आपको आधार आपरेटर से बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए कहे आपको कोई भी कागज नहीं देने होगे

इसमे भी आई डी प्रुफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ले जा सकते है।

आपको ये भी पढना चाहिए

आधार कार्ड नाम द्वारा कसे डाउनलोड करे
आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस कैसे सही करे
आधार कार्ड सेंटर लेने का क्या तरीका है जाने

This post was last modified on November 3, 2018 1:01 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (8)

    • 2 Tarike Hai Jisase Aap Mobile Number Rajister kar sakte hai

      1. Aadhaar Enrolment center par Apna identity Proved le kar jaaye aur aadhar card me Mobile Number Update karne ko kahe
      2. Padhe Post Dwara Aadhar Card me Mobile Number rajister karaye Yaha click kare.

  • डिअर मंजीत जी आपका ये पोस्ट बहुत ही अच्छा है मै अपने csc के रि-रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल अपडेट माँगा तो थोडा परेशान हो गया था लेकिन आपकी पोस्ट ने मेरा काम कर दिया बहुत- बहुत शुक्रिया ऐसे ही पोस्ट करते रहिये .

    • भागलाल महिलांग जी आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई और आप ने हमको कमेंट करके बताया उसके लिये आपका बहुत बहुत धन्यबाद
      आप csc की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा youtube channel भी देख सकते हो

Related Post