आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे

75
आधार कार्ड में Mobile Number Update होना बहुत जरुरी है इससे फायदा यह होता है, की अगर आप का नाम जन्मतिथि जेंडर पता कुछ भी आधार कार्ड में गलत है वह आप घर बैठे Online Correction सुधार करवा सकते है, और आधार कार्ड से जुडी समस्त सुबिधाये अपने मोबाइल पर Massage द्वारा प्राप्त कर सकते है ।
आधार कार्ड में Mobile Number Update करने के लिए आपको एक फार्म भरना होगा और उसके साथ सबंधित दस्तावेज संलग्न कर पोस्ट द्वारा 10 रुपये का डाक टिकट लगाकर भेजना होगा ।Mobile Number Update Aadhaar Card 1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोडने के लिए फार्म डाउनलोड करे- फार्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे, फार्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
2. अब फार्म का प्रिंट निकाल ले ।

3. अब फार्म को नीचे दिये गए तरीके से स्वच्छतापूर्वक फार्म को भरे ।Aadhar Aplication Mobile Number Update or corrections

  1. सबसे पहले Mobile मोबाइल के सामने वाले बॉक्स पर टिक का निशान लगाये ।
  2. Aadhar No. : आधार नंबर के सामने अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखे ।
  3. Resident’s Name : रेसिडेंट नेम में पहले कॉलम में अग्रेजी के बड़े अक्षरों में अपना नाम टाइप करे , अब उसके सामने वाले बॉक्स में अपना नाम अपनी लोकल भाषा में अपना नाम लिखे ।
  4. District : डिस्टिक में अपने जिले का नाम अग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखे, उसके सामने अपनी लोकल भाषा में जिले का नाम लिखे ।
  5. State : स्टेट के सामने पहले कॉलम में अपने प्रदेश का नाम अग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखे, उसके सामने अपनी लोकल भाषा में राज्य का नाम लिखे ।
  6. PIN CODE : पिन कोड के सामने अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखे ।
  7. Mobile No : मोबाइल नंबर के सामने अपन मोबाइल नंबर स्पष्ट अक्षरों में लिखे ।
  8. POI : यहाँ पर जो दस्तावेज़ आप संलग्न करके भेज रहे है उस दस्तावेज़ का नाम लिखिए ।
  9. Applicant’s Signature/ Thumbprint के नीचे अपने हस्ताक्षर करे ।

    आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ (संलग्न ) कर सकते है ।

     
    आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कौन कौन से कागज भेजे जा सकते है नीचे दी गई लिस्ट अगर सही नहीं दिख रही तो यहाँ क्लिक कर दस्तावेज की सूची डाउनलोड करे
    नाम सुधार के लिए नाम और फोटो युक्त पहचान (POI) दस्तावेजों की समर्थित सबूत
    नाम और पते से युक्त पता (POA) दस्तावेजों की समर्थित सबूत
    पासपोर्ट
    पैन कार्ड
    राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड
    वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस सरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारी
    नरेगा जॉब कार्ड मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
    शस्त्र लाइसेंस
    फोटो बैंक एटीएम कार्ड
    फोटो क्रेडिट कार्ड
    पेंशनभोगी फोटो कार्ड
    स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
    किसान फोटो पासबुक
    सीजीएचएस / ईसीएचएस फोटो कार्ड
    पता कार्ड का नाम और फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होने
    राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी होने पहचानें का प्रमाण पत्र
    संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
    गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर निष्पादित शपथ पत्र (संयुक्त हलफनामा संयुक्त तस्वीर के साथ उसके पति के साथ प्रस्तुत किया जाना है) शादी के बाद नाम परिवर्तन के लिए एक महिला आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाना है
    शादी का प्रमाण पत्र
    रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह दस्तावेज़ के सबूत
    राजपत्र अधिसूचना
    कानूनी नाम बदलें प्रमाणपत्र
    पासपोर्ट
    बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
    डाकघर खाता विवरण / पासबुक
    राशन कार्ड
    वोटर आईडी
    ड्राइविंग लाइसेंस
    सरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारी
    बिजली बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
    पानी के बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
    टेलीफोन लैंडलाइन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
    संपत्ति कर रसीद (नहीं उम्र से 3 महीने)
    क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (नहीं उम्र से 3 महीने)
    बीमा पॉलिसी
    हस्ताक्षरित पत्र फोटो के लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शिक्षण निर्देश द्वारा जारी होने
    नरेगा जॉब कार्ड
    शस्त्र लाइसेंस
    पेंशनभोगी कार्ड
    स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
    किसान पासबुक
    सीजीएचएस / ईसीएचएस कार्ड
    राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए पते वाले फोटो का प्रमाण पत्र
    ग्राम पंचायत प्रधान या (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) अपने समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पता का प्रमाण पत्र
    आयकर निर्धारण आदेश
    वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
    पंजीकृत बिक्री / लीज / बिक्री के समझौते
    पता कार्ड फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होने
    राज्य सरकार द्वारा जारी जाति और आवासीय प्रमाणपत्र होने फोटो।
    संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता
    पहचान पत्र / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
    गैस कनेक्शन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)
    पति या पत्नी के पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में) माता-पिता का पासपोर्ट
    (मूल दस्तावेज़ तस्वीर के पास नहीं है, जहां ऊपर दस्तावेजों के लिए, दस्तावेजों की फोटोकॉपी / स्कैन निवासी की फोटो के साथ लिया जाना चाहिए)
    जन्म (जन्म तिथि) दस्तावेजों की तिथि के समर्थित सबूत
    जन्म प्रमाणपत्र
    एसएसएलसी बुक / सर्टिफिकेट
    पासपोर्ट
    लेटरहेड पर समूह एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए फार्म कहाँ भेजना होगा ?
    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुडवाने के लिए हमें यह फार्म और दस्तावेज़  लिफाफे में रख कर नीचे लिखे किसी एक पते पर भेजना होगा ।
    Address for sending Update/Correction requests
    Address I
    Address I I
    UIDAI
    Post Box No. 10,
    Chhindwara,
    Madhya Pradesh – 480001,
    India
    UIDAI
    Post Box No. 99,
    Banjara Hills,
    Hyderabad – 500034,
    India
     

    दस्तावेज पोस्ट द्वारा भेजने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट होने में 30 से 90 दिन तक का समय लग सकता है ।

75 COMMENTS

  1. सर मेरा आधार कार्ड खो गया है तो दूसरा कैसे बनवाऊ

  2. मेरे आधार में जो नंबर था वह नंबर खो गया है जिसके कारण मुझे पीरेसानी पड़ती है अब मुझे ऐय नंबर 7351631958 चढ़बाना हे ऐय अधार कार्ड नंबर ऐय है815576175710 Emrollment No… 12117192102026 ऐय है जिला रामपुर

  3. Sir mere KO aadhar card me mo.n. add karwana hai lekin meri elotm rasid kho gai hai kya karu mera mo.n.8109227313 hai

  4. Sir mera rajester nmbr band ho gya h
    Adhar card pe dusra nmbr add krna h to kya prosece krna padega krapya sujhao pradan kre
    Thank u

  5. Sar mera aadhar card me name jo h vah documents h lekin mere ladko ke sabhi Documents me name dusra h islye mera name chane karna h meje kaya karna hoga

  6. Sir mera old mob. No. Lost ho gaya hai jo ki adhaar card mai add tha ab mujhe new no. Add karne K liye csc hi Jana padega ya fir koi aisa sujhav de ki agar online Mai Ghar par hi apne adhaar card mai mob. No. Change Kar saku

  7. सर मेरे आधार कार्ड में मोबाईल न० नहीं ऐड है कैसे होगा सर

  8. Sir mere adhare card pura galt bana ha jaisa NAME DATE OF BIRTH MOBILE NO NY ADD HUA HA ADRESS AUR HUMARA JAMMU KASHMIR MA ADHARE CARD BANANA BAND HUA HA TO MUJA OFFLINE HE POST KARNA PADA GA AUR J JAISA ADRESD THK KARNA KA LIYE ADRESS OLD ADRESS HE TYPE KARNA HA J NEW ADRESS TYPE KARNA HA
    Sir muja jaldi he chaiya

  9. आधार कार्ड को पँन का्र्ड जैसे प्लास्टीक कार्ड पे कैसे प्रींट करे
    ईआधार को सही साईज मे अपने मोबाईल से कैसे प्रींट करे

    • प्लास्टिक आधार कार्ड प्रिंट करने की मशीन आती है आप उसे खरीद कर प्रिंट कर सकते है

  10. आधार कार्ड को बच्चे के जन्म होने से कितने समय बाद बनवा सकते हैं ?

  11. Q.1 Aadhar card banawate samay mera mobile registerd nahi hua tha to phir mera mobile number Aadhar card me online registerd kaise hoga please help me?
    Q.2 Aadhar card me mobile number registerd karana hai aur photo badana hai please help hamara email id maheshcv6831@gmail.com

  12. sar mughe apne aadhar card me mobile namber change karna hai jo mera nambar aadhar card mai hai bo kho gaya hai nambar change hoga ki nahi sar

  13. Sir mera adhar card me Father name garbar hai USA change karna ke lia Kay karna hoga mera pas bank me pass book she ho gaya ga

  14. sir mera aadhar card 30/12/2016 me new banaya tha .
    mobile me msg 1 mahine bad aaya lekin card avi tak nahi aaya hai . kya wajah ho sakta hai .

  15. Sir mere adhar card me Devendra Arya likha hai per me apna name Devendra Verma karna chahta hu per mere pass verma ke liye koi bhi document nahi hai jisme Devendra Verma likha ho to me kya karu jisse ki mera name Devendra Arya ki jgah Devendra Verma ho jaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.