आधार कार्ड में Mobile Number Update होना बहुत जरुरी है इससे फायदा यह होता है, की अगर आप का नाम जन्मतिथि जेंडर पता कुछ भी आधार कार्ड में गलत है वह आप घर बैठे Online Correction सुधार करवा सकते है, और आधार कार्ड से जुडी समस्त सुबिधाये अपने मोबाइल पर Massage द्वारा प्राप्त कर सकते है ।
आधार कार्ड में Mobile Number Update करने के लिए आपको एक फार्म भरना होगा और उसके साथ सबंधित दस्तावेज संलग्न कर पोस्ट द्वारा 10 रुपये का डाक टिकट लगाकर भेजना होगा । 1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोडने के लिए फार्म डाउनलोड करे- फार्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे, फार्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
2. अब फार्म का प्रिंट निकाल ले ।
3. अब फार्म को नीचे दिये गए तरीके से स्वच्छतापूर्वक फार्म को भरे ।
- सबसे पहले Mobile मोबाइल के सामने वाले बॉक्स पर टिक का निशान लगाये ।
- Aadhar No. : आधार नंबर के सामने अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखे ।
- Resident’s Name : रेसिडेंट नेम में पहले कॉलम में अग्रेजी के बड़े अक्षरों में अपना नाम टाइप करे , अब उसके सामने वाले बॉक्स में अपना नाम अपनी लोकल भाषा में अपना नाम लिखे ।
- District : डिस्टिक में अपने जिले का नाम अग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखे, उसके सामने अपनी लोकल भाषा में जिले का नाम लिखे ।
- State : स्टेट के सामने पहले कॉलम में अपने प्रदेश का नाम अग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखे, उसके सामने अपनी लोकल भाषा में राज्य का नाम लिखे ।
- PIN CODE : पिन कोड के सामने अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखे ।
- Mobile No : मोबाइल नंबर के सामने अपन मोबाइल नंबर स्पष्ट अक्षरों में लिखे ।
- POI : यहाँ पर जो दस्तावेज़ आप संलग्न करके भेज रहे है उस दस्तावेज़ का नाम लिखिए ।
- Applicant’s Signature/ Thumbprint के नीचे अपने हस्ताक्षर करे ।
आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ (संलग्न ) कर सकते है ।आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कौन कौन से कागज भेजे जा सकते है नीचे दी गई लिस्ट अगर सही नहीं दिख रही तो यहाँ क्लिक कर दस्तावेज की सूची डाउनलोड करे–नाम सुधार के लिए नाम और फोटो युक्त पहचान (POI) दस्तावेजों की समर्थित सबूतनाम और पते से युक्त पता (POA) दस्तावेजों की समर्थित सबूतपासपोर्टपैन कार्डराशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्डवोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस सरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारीनरेगा जॉब कार्ड मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्रशस्त्र लाइसेंसफोटो बैंक एटीएम कार्डफोटो क्रेडिट कार्डपेंशनभोगी फोटो कार्डस्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्डकिसान फोटो पासबुकसीजीएचएस / ईसीएचएस फोटो कार्डपता कार्ड का नाम और फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होनेराजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी होने पहचानें का प्रमाण पत्रसंबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्रगैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर निष्पादित शपथ पत्र (संयुक्त हलफनामा संयुक्त तस्वीर के साथ उसके पति के साथ प्रस्तुत किया जाना है) शादी के बाद नाम परिवर्तन के लिए एक महिला आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाना हैशादी का प्रमाण पत्ररजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह दस्तावेज़ के सबूतराजपत्र अधिसूचनाकानूनी नाम बदलें प्रमाणपत्रपासपोर्टबैंक स्टेटमेंट / पासबुकडाकघर खाता विवरण / पासबुकराशन कार्डवोटर आईडीड्राइविंग लाइसेंससरकार फोटो आईडी कार्ड / सेवा फोटो पहचान पत्र पीएसयू द्वारा जारीबिजली बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)पानी के बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)टेलीफोन लैंडलाइन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)संपत्ति कर रसीद (नहीं उम्र से 3 महीने)क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (नहीं उम्र से 3 महीने)बीमा पॉलिसीहस्ताक्षरित पत्र फोटो के लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शिक्षण निर्देश द्वारा जारी होनेनरेगा जॉब कार्डशस्त्र लाइसेंसपेंशनभोगी कार्डस्वतंत्रता सेनानी कार्डकिसान पासबुकसीजीएचएस / ईसीएचएस कार्डराजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए पते वाले फोटो का प्रमाण पत्रग्राम पंचायत प्रधान या (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) अपने समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पता का प्रमाण पत्रआयकर निर्धारण आदेशवाहन पंजीकरण प्रमाण पत्रपंजीकृत बिक्री / लीज / बिक्री के समझौतेपता कार्ड फोटो डाक विभाग द्वारा जारी होनेराज्य सरकार द्वारा जारी जाति और आवासीय प्रमाणपत्र होने फोटो।संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगतापहचान पत्र / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्रगैस कनेक्शन बिल (नहीं उम्र से 3 महीने)पति या पत्नी के पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में) माता-पिता का पासपोर्ट(मूल दस्तावेज़ तस्वीर के पास नहीं है, जहां ऊपर दस्तावेजों के लिए, दस्तावेजों की फोटोकॉपी / स्कैन निवासी की फोटो के साथ लिया जाना चाहिए)जन्म (जन्म तिथि) दस्तावेजों की तिथि के समर्थित सबूतजन्म प्रमाणपत्रएसएसएलसी बुक / सर्टिफिकेटपासपोर्टलेटरहेड पर समूह एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्रआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए फार्म कहाँ भेजना होगा ?आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुडवाने के लिए हमें यह फार्म और दस्तावेज़ लिफाफे में रख कर नीचे लिखे किसी एक पते पर भेजना होगा ।Address for sending Update/Correction requestsAddress IAddress I IUIDAIPost Box No. 10,Chhindwara,Madhya Pradesh – 480001,IndiaUIDAIPost Box No. 99,Banjara Hills,Hyderabad – 500034,Indiaदस्तावेज पोस्ट द्वारा भेजने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट होने में 30 से 90 दिन तक का समय लग सकता है ।
This post was last modified on July 20, 2018 10:00 am
View Comments (75)
sir Aadhar card me mobile & email ek saa
th add ho jayega
Add Ho jayega
bhaiya ye form download nh ho rha phone number change ki request dalne ke liye
Form update kar diya hai ab aap downlode kar sakte hai
sir but aadhar card me mobile no our e-mail id add ho chuka hai.kese pata chalega ?????
Digilocker par account bana kar jaan sakte hai
Sr mujhko adhar kard me apanaa adrsh chenj karnaa hai kese hoga
Online Aadhar Card me Address Change karne ki jaankari ke liye yaha click kare
Sir
Mera Mobile Number Register Hai Wo Number Gum Ho gaya Hai Mujhe Dusara Number Up date karna hai.
Aadhar card me dusara number Add karwane ke liye yah post Padhe Number Update hone me 30 se 90 dino ka samay lag sakta hai
Sir mai apna Purana mob no bhulgaya hu naya no kese add karu