जब हम अपने Blogger Blogs में पोस्ट के बीच में बिज्ञापन लगते है तो हमें अपना एडसेंस (Adsens) कोड को एक्स एम एल (XML) में कोड को Convert करने की जरुरत होती है ।
आखिर क्यों हम (Adsens) जावास्क्रिप्ट विज्ञापन कोड को एक्स एम एल (XML) कोड में बदले –
आपके Blogger Blog की टेम्पलेट Template , Thems एक्स एम एल (XML) में होती है इसलिए अगर आप ब्लॉग के बीच में कही भी बिज्ञापन लगाना चाहते है तो आप को अपना (Adsens) जावास्क्रिप्ट विज्ञापन कोड को एक्स एम एल (XML) में जरुर बदलना पड़ेगा अन्यथा आप blogger Blog में Adsens Ads नहीं लगा पायेगे ।
ये भी पढ़े-
ब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट टाईटिल Tital के नीचे विज्ञापन Ad कैसे लगाये-
Adsens अकाउंट Disable होने से कैसे बचाये-
Adsens से अच्छा पैसा कैसे कमाए-
Adsens Code Convert kare
Adsens कोड convert करने के लिए नीचे box में अपना Adsens Code Paste करे और Convert बटन पर क्लिक करे आपका code कन्वर्ट हो जायेगा ।
इस Widght को अपने ब्लॉग ये वेबसाइट पर लगाने के लिए नीचे दिया गया कोड अपने साईट में Add करे ।
<iframe align="middle" allowtransparency="true" frameborder="0" height="380px" marginheight="0" marginwidth="2" scrolling="no" src="https://kitanaseekha.com/tools/adsense-ad-code-converter.html" rel="dofollow" width="100%"></iframe>
This post was last modified on June 27, 2016 10:39 am