रिकवर होस्टिंग के खास फीचेर जो दुसरे होस्टिंग कंपनी नहीं देती-
1. अगर आप न्यू है तो आप चाहेगे की कम से कम रुपये में आपको एक अच्छी होस्टिंग मिल सके तो यहाँ से आप Hosting प्लान ले सकते है जो नए ब्लॉगर के लिए बहुत की कम रुपये में मिल जायेगा जो की कही फ्री होस्टिंग से काफी अच्छा है।
2. यहाँ से होस्टिंग खरीदने पर आपको फ्री में SSL Certificate मिल जायेगा जिसका प्राइस 900 रुपये से स्टार्ट है SSL Certificate Seo के लिए भी बेस्ट है।
3. अगर आपकी वेबसाइट किसी दूसरी होस्टिंग पर चल रही है जहाँ पर उनकी Hosting Service अच्छी नहीं है या महगी है तो आप अपनी साईट Recoverhosting पर फ्री में transfer करवा सकते है।
4. अगर आप अग्रेजी नहीं जानते तो भी यहाँ से होस्टिंग लेना आपके लिए अच्छा हो सकता है क्योकि इसका support Team पूरी तरह से हिंदी में सहायता करती है।
5. रिकवर होस्टिंग आपकी होस्टिंग 99.99% Uptime की गारंटी देती है जिसमे आपकी साईट डाउन होने के चांस बिलकुल ख़त्म हो जाते है।
6. Recover Hosting पर 320+ से भी Free Script है जिसमे आप कुछ क्लिक्स करके अपनी वेबसाइट तैयार कर सकते है।
Hosting Buy करने से पहले महत्वपूर्ण बाते
Hosting Buy करने से पहले आपको बता दे की आप के पास एक Domain होना चाहिए जिससे आप अपनी Website (WordPress Blog) के लिए होस्टिंग खरीदोगे, ध्यान रखे यह Domain आप बाद में बदल नहीं सकते इसलिए पहले से ही ध्यान रखे की आप किस डोमेन से hosting Buy करनी है । आपके पास खुद का एक मोबाइल नंबर और खुद का एक ईमेल अड्रेस होना बहुत जरुरी है, और आपके पास Debit ya credit Card होना चाहिए आप अपने दोस्त या पिता जी के भी कार्ड का प्रयोग कर सकते है ।
RecoverHosting से होस्टिंग कैसे ख़रीदे-
Step 1: सबसे पहले आप recoverhosting.com पर जाये और Shared Hosting में Choose Plan पर क्लिक करे –
इस प्लान में हम सिर्फ 1 वेबसाइट बना सकते है इसमे हमें 10 GB Disk Space, 100 GB bandwidth, 20 Email Account मिलता है जो की अगर आप बिलकुल नई वेबसाइट बना रहे है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान है ।
2. Standard Plan Starter Plan से इस प्लान में इतना फर्क है की इस प्लान में हमें Unlimited Storage, Bandwidth और ईमेल अकाउंट मिलता है ।
3. Advanced Plan Standard Plan से इस प्लान में इतना फर्क है की इस प्लान में हम Three Website बना सकते है ।
3. Business Plan Advanced Plan से इस प्लान में इतना फर्क है की इस प्लान में हम ten Website बना सकते है ।
दोस्तों अगर आप सिर्फ एक वेबसाइट बनाना चाहते है और आपकी साईट पर ट्रेफिक 500 तक Daily है तो आप Starter Plan को सेलेक्ट करे, अगर 500 से ऊपर है तो Standard प्लान सेलेक्ट करे, अगर आप एक से अधिक वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Advanced Plan को सेलेक्ट करे इसमे आप 3 वेबसाइट बना सकते है अगर आपको 3 से भी ज्यादा वेबसाइट बनानी है तो आप Business प्लान सेलेक्ट कर सकते है।
दोस्तों हम आपको सुझाव देगे की आप अगर WordPress Website बनाना चाहते है तो Advanced Plan ही ले जिससे अगर बाद में हमको कोई विचार आये की हमें दूसरी एक और वेबसाइट बनानी चाहिए तो आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट बना सके ।
अब आप जो भी प्लान खरीदना चाहते हो उसके नीचे Add to Cart पर क्लिक करे मै यहाँ पर Standard Plan को buy कर रहा हू ।
Step 2: जिस डोमन से आपको होस्टिंग खरीदनी है वह डोमेन भरे-
2. Www. के आगे अपने डोमेन का नाम लिखे (चित्र जैसा)-
3. यहाँ पर अपने डोमेन का एक्सटेंसन लिखे जैसे .com या .in जो भी आपके डोमेन का एक्सटेंसन हो।
4. सही से अपना डोमेन डालने के बाद Use बटन पर क्लिक करे।
Step 3: Hosting कितने महीने के लिए ले रहे है- सेलेक्ट करे-
2. अब Continue पर क्लिक करे।
Step 4: Recover Hosting पर अपना Account बनाये।
रिकवर होस्टिंग पर अगर आपका पहले से अकाउंट है तो Already Registerd? पर क्लीक कर ईमेल पासवर्ड डाल का लॉग इन करे अगर आपका Account Recover Hosting पर नहीं है तो नाम पता भरकर अपना Account बनाये।
2. अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डाले-
5. दोवारा से मजबूत पासवर्ड डाले-
6. आप जिस माध्यम से Payment करना चाहते है वो सेलेक्ट करे, Net Banking, Atm, Debit, Credit या Upi से Payment करने के लिए PayUMoney सेलेक्ट करे, अगर आप भारत के बाहर के रहने वाले है तो Paypal सेलेक्ट करे और अगर आप किसी और तरीके से पेमेंट करना चाहते है तो Paytm Or Offline चुने-
7. I have read and agree to the Terms of Service के सामने टिक करे-
8. अब last में Complete Order पर क्लिंक करे-
अब आपने अपनी साईट की होस्टिंग के लिए Order पूरा कर लिया है लेकिन रुकिए अभी आपको अपनी होस्टिंग का Payment करना है।
Step 5: होस्टिंग का पेमेंट कैसे करे-
यहाँ पर हम Payumoney opson सेलेक्ट करके ATM कार्ड से पेमेंट कर रहे है अगर आप भी Payumoney सेलेक्ट करके Payment कर रहे है तो आप हमें फाल्लो कर सकते है अगर आप कोई और माध्यम से पेमेंट कर रहे है और आपको प्रोब्लोम आ रही है तो आप नीचे Camment कर सकते है या Recover Hosting को Call कर सकते है आपको पूरी सहायता मिल जाएगी।
हम यहाँ पर आपको PayUmoney ka ATM se payment करने का तरीका बता रहे है-
जैसे ही आप PayUmoney सेलेक्ट करके Complete Order पर क्लीक करके आप को एक नया पेज खुलेगा (नीचे चित्र जैसा)
Payment Sussefull होने पर आपकी आपके सामने पेमेंट succesfull होने का massage आएगा और आपकी होस्टिंग Buy हो जाएगी।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताये अगर आपका कोई सबाल या सुझाव है तो वह भी बताये और एस आर्टिकल का Social Media पर शेयर भी करे।
This post was last modified on March 25, 2019 3:53 pm
View Comments (9)
bahut badiya plan hai new user ke liye aur old user ke liye bhi
Ha Rahul Sahi kaha
bahut badiya Post .... mein bhi ek bar try karke dekhta hu .. kyuki new bloggers Ke pass itna paisa nhi hota hai ki woh zyada price ki Hosting le sake
Sahi kaha Sonjoy ham bhi yahi use kar rahe hai
hello sir aap theme kosi use kr rahe ho or hosting plan konsa hai
Hm Themes Newspaper Use kar rahe hai aur mera hosting plan Standerd hai
bahot hi badiya jankari di hai sir aapne thanks
thanks for sharing information