ब्लोगर पर Custom Domain सेट करने के लिए क्या-क्या जरुरी होता है ?
एक ब्लॉग, – Blogger par Freeblog/Website Banaye
यहाँ क्लिक कर जाने WordPress पर मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाये (Skillword)
एक डोमेन – मात्र 125 रुपये में डोमेन ख़रीदे जानिये कैसे ?
ब्लॉगर पर डोमेन प्रयोग करने के लिए दो बाते बहुत Importent है । जो आपको आपके DNS Management Panal में नीचे बताये गए काम जरुर कर लेना चाहिए-
1. CNAME बनाना
2. A-Records जोडना
अधिकांश ब्लॉगर CNAME तो बना लेते है किन्तु A-Records सही से नहीं जोड़ पाते, शायद जानकारी न हो की A-Recards में क्या जोड़े इसलिए, खैर जो भी हो आज मै आपको ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन जोडने के बारे में पूरी जानकारी दूँगा ।
यदि आप चाहते है की आपका ब्लॉग डोमेन लगाने के बाद बंद न हो तो नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया ध्यान से पढ़ने के बाद ही डोमेन को ब्लॉग पर जोडना चाहिए ।
स्टैप 1 अपना CNAME कैसे मालूम करे ?
1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड Blogger Dashboard पर जाईये ।
2. इसके बाद वह ब्लॉग Select करे जिस पर डोमेन लगाना है ।3. अब Setting Basic पर क्लिक कीजिये-
4. उसके बाद Publishing Blog Address में + Setup a 3rd party URL for your blog पर क्लिक कीजिये-5. अब http:// के आगे दिए गए बॉक्स में अपने रजिस्टर किये हुए डोमेन को टाईप-
6. डोमेन को टाइप कर देने के बाद Save बटन पर क्लिक कीजिये-7. Save बटन पर क्लिक करने के बाद हमें CNAME मालूम हो जाता है ।
A-Recard कैसे बनाये ?
8. A-Recard बनाने के लिए हमें View settings instructions पर क्लिक करना होगा ।
9. इसके बाद यदि आप ‘Top level domain’यानि www.example.com की तरह डोमेन रखना चाहते है । तो पहले Radio button पर क्लिक करे । इसके अलावा किसी भी CNAME के लिए जैसे- foo.example.com के लिए दूसरे Radio button पर क्लिक करे ।10. पहले Redio button पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे 9 नंबर पर आपका A-Recard मिल जायेगा, जो 4 अलग अलग Google IP होते है ।
अब हमें अपना CNAME और A-Recard मालूम हो गया है ।
अब ये 2 CNAME और 4 A-Recards हमें DNS Management में हमें जोडना है उसके लिए CNAME और 4 A-Recards दोनों पेजों को ऐसे ही खुला रहने दे और नए टैब में डोमेन की साईट को लागइन करे, जैसा की मै आपको इस पोस्ट में दिखा रहा हू की मेरा ब्लॉग kitanaseekha.blogspot.com को www.kitanaseekha.com को जोड़ रहा हूँ ।
स्टैप 2:- डोमेन में CNAME कैसे जोड़े ?
अब हमने जिस वेबसाइट से डोमेन ख़रीदा है उसमे लाग इन करे है । लाग इन करने के बाद नीचे दिए गए स्टैप को फालो करे ।1. Domains डोमेन्स पर क्लिक करे ।
2. अब Manage मैनेज बटन पर क्लिक करे ।3. अब DNS ZONE FILE पर क्लिक करे ।
4. उसके बाद Add Records पर क्लिक करे ।
अब एक पॉपअप पेज खुलेगा ।1. उसमे हम सबसे पहले CNAME (Alias) सेलेक्ट करेगे ।
2. HOST होस्ट में www टाइप करेगे ।
3. POINTS TO में आपको ghs.google.com टाइप करना है ।
4. TTL में 1 Hour ही रहने दे ।
5. अब ADD ANOTHER की बटन पर क्लिक करे ।
अब दोवारा से इस फॉर्म को भरे-6. CNAME (Alias) सेलेक्ट करेगे ।
7. HOST होस्ट में अब आपको अपना CNAME 2 में जो हिस्सा छोटा और सबसे पहले आ रहा है वह टाइप करे ।
8. POINTS TO में आपको CNAME 2 में जो हिस्सा बड़ा है उसे टाइप करना है । आप ऊपर दिए गए Screenshot को देखकर अच्छी तरह समझ सकते है ।
9. TTL में 1 Hour ही रहने दे ।
10. अब Finish बटन पर क्लिक करे ।
अब हम CNAME डोमेन में जोड़ चुके है ।
स्टैप 3:- डोमेन में A-Recards कैसे जोड़े ?
अब दोवारा से Add Records पर क्लिक करे, अब एक PopUp खुलेगा ।1. उसमे हम सबसे पहले A (Host) सेलेक्ट करेगे ।
2. HOST होस्ट में @ टाइप करेगे । 3. POINTS TO में आपको Google IP टाइप करना है । 4. TTL में 1 Hour ही रहने दे । 5. अब ADD ANOTHER की बटन पर क्लिक करे ।
Google IP
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
नोट- आपको इसी तरह चारो Google IP क्रम से डालनी है और अंत में Finish बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 4:-
1. डोमेन में टाइप किया हुए चारो A Recards दोवारा चेक कर ले ।
2. डोमेन में टाइप किये हुए दोनों CNAME एक बार दोवारा चेक कर ले ।
3. CNAME और A Recards चेक करने के बाद Save Changes बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 5:-
अब वापस अपनी blogger ब्लागर सेटिंग पर वापस आये ।ब्लॉगर सेटिंग पर आने के बाद Save बटन पर क्लिक करे ।
1. अब अपने डोमेन के सामने Edit बटन पर क्लिक करे ।
2. यहाँ पर टिक का निशान लगाये ।
3. अब Save बटन पर क्लिक करे ।
दोस्तों अब आप Blogger या blogspot पर डोमेन का प्रयोग कैसे करे या कस्टम डोमेन कैसे सेट करे यह सीख चुके है । अगर आपको Domain Set करने में कोई Problom आ रही है तो कमेंट करे हम आपको domain Set करने का दूसरा तरीका भी बतायेगे ।
ब्लॉग पर डोमेन सेट करने के बाद क्या करे जिससे की मेरे ब्लॉग की इनकम स्टार्ट हो जाये
Blog ki income shuru karne ke liye kam se kam 50 quietly post blog par honi chahiye aur blog 6 mahine purana hona chahiye usake baad aap adsense ke liye apply kar income state kar sakte hai
thank you sir,,, bahut hi kaam ki post hai ye