ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग या वेबसाइट बनाये

8

<

div dir=”ltr” style=”text-align: left;” trbidi=”on”>

गूगल पर अपना Blog या Website बनाना बिलकुल आसान है। गूगल पर ब्लॉग बनाकर हम अपने मनचाहे Subject पर पोस्ट करके अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है । ब्लॉग के माध्यम से आप अपने दोस्तों की Help कर सकते है और अपनी बात ब्लॉग पर लिख कर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते है । अगर आप अपने हुनर को लोगो के सामने लाना चाहते है तो आपके लिए यह ब्लाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और आप ब्लॉग में विज्ञापन लगा कर Income भी कर सकते है और कई डालर्स एक दिन में कमा सकते है ।

Blogger Par free Blog banayeGoogle पर ब्लॉग बनाने के फायदे-

1. गूगल पर ब्लॉग बनाने से ब्लाग अन्य ब्लागरो की अपेक्षा तेजी से खुलता है व ब्लॉग बनाना बिलकुल Free है ।
2. आप अपने ब्लॉग में मनचाही Template का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या Free में Downlode कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है ।
3. आप अपने ब्लॉग पर बिज्ञापन दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है ।
4. आप अपने ब्लॉग को सस्ते में Website में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको Web Hosting का भी पैसा नहीं देना पडता है, लेकिन अन्य ब्लॉग में यह करना थोडा महँगा और मुश्किल है ।

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास क्या होना जरुरी है-

1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक गूगल यानि Gmail पर अकाउंट होना चाहिए, अपना Gmail Account open करने के लिए यहाँ क्लिक करे
2. आपके पास एक Computer और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए-

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये-

गूगल पर ब्लाग बनाने के लिए आपको www.blogger.com पर जाकर साईन करना होगा, जो गूगल की ही एक सुविधा हैcreate free blog on google by kitana seekha image

अब आप फोटो में दिखाये गये निर्देश 1,2,3,4,5 स्टैप टू स्टैप करते जाये-
1. New Blog न्यू ब्लॉग पर क्लिक करे, एक नया पॉपअप बॉक्स खुलेगा ।
2. यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का Title भरना है यानि जिस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है वह टाईप करे-
3. यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का New URL यूआरएल टाईप करे जैसे अगर आप example टाईप करते है तो आपके ब्लॉग का URL होगा example.blogspot.com और ध्यान रहे कोई नया URL डाले जो पहले से किसी ने ना लिया हो ।
4. अब इनमे से कोई टेम्पलेट चुन ले जो आपको पसंद हो, अगर आपको इनमे से कोई टेम्पलेट पसंद नहीं है तो भी कोई सेलेक्ट कर ले, टेम्पलेट को आप बाद में भी बदल सकते है ।
5. अब Create Blog पर क्लिक करे ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताये और यह भी बताये की आपने अपना ब्लॉग बना लिया है या नहीं
अब आपने अपना ब्लॉग बना लिया है

ये भी पढ़े –

8 COMMENTS

  1. मुझे गूगल पर बलाग बनाना है मुझे आप बलाग बनाने हेल्प करे।

  2. सर ये डोमेन कैसे खरीद सकते
    हैं मेरे पास कोई भी क्रेडिट या डेविट या
    और कोई कार्ड नही है सिर्फ बैंक अकांउट
    है सर प्लीज़ हेल्प मी….
    Kasim whatsapp.8881515264

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.