आधार कार्ड की ऑनलाइन स्थिति जांचे

3
आप ने आधार कार्ड का पंजीकरण करवा लिया लेकिन महीनो हो गए आधार कार्ड अभी तक ( Not Received Aadhaar Card ) प्राप्त नहीं हुआ है । आपको पता भी नहीं है की आपका आधार कार्ड बना भी है या रिजेक्ट हो गया है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि अब आप अपने Aadhaar Card Status चेक कर सकते है, इसके लिए आपके पास ( acknowledgement Slip ) रजिस्ट्रेशन स्लिप होनी चाहिए ।
अगर आपके आप रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं है या खो गई है, तो आपको अपने रजिस्ट्रेशन स्लिप की नामांकन संख्या समय और तारीख सही से मालूम होना चाहिए अगर आप यह भी नहीं जानते है, तो आप अपनी नामाकंन संख्या समय और तारीख ऑनलाइन पता कर सकते है ।
आधार कार्ड भारतीय सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किये जाने वाला पहचान पत्र है, यह निरन्तर सरकारी कार्यों के लिए लिंक किया जाता है और इसकी महत्ता हमेशा बनी रहती है इसलिए जरुरी है की आपके पास आधार कार्ड हो, अब चाहे इसकी जरुरत अभी आपको हो या न हो लेकिन भविष्य में बहुत से कामो के लिए आधार कार्ड की जरुरत आपको होगी ।

चलिए अब हम आपको बताते है अपने आधार कार्ड का ऑनलाइन स्टेट्स कैसे चेक कर सकते है ।

सबसे पहले नीचे दी गई बटन Chek Aadhaar Status बटन पर क्लिक करे-

अब अगले खुलने बाले पेज पर नीचे दिए गए स्टैप फालो करे । Chek Aadhaar Statas online image kitana seekha
नोट:-  नीचे दी गई जानकारी ऊपर दिये गए चित्र के अनुसार भरे ।
1. यहाँ पर नामांकन संख्या टाइप करे ।
2. यहाँ पर तिथि और समय टाइप करे ।
3. इस बॉक्स में ऊपर फोटो में दिया गया कैप्चा कोड टाइप करे ।
4. अब Chek Status बटन पर क्लिक करे ।
अब आपको निम्न स्टेट्स प्राप्त हो सकते है
Your Aadhaar has been generated. While your Aadhaar is being printed and posted to you, please download eAadhaar.
आपका आधार कार्ड बन गया है और आधार कार्ड प्रिंट करके आपको भेजा जा रहा है,आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
Your Aadhaar has been generated. If you have NOT received the letter please download eAadhaar.
आपका आधार कार्ड बन गया है अगर आपको आधार कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
This enrollment has been rejected due to data/process error. If you do not already have an Aadhaar number from another Enrollment, Please visit an enrollment center to re-enrol.

इस नामांकन डेटा/प्रक्रिया त्रुटि के कारण अस्वीकार कर दिया गया है। यदि आप पहले से ही किसी अन्य नामांकन से एक आधार संख्या नहीं है, कृपया पुन: नामांकन करने के लिए एक नामांकन केंद्र पर जाएँ।

कुछ आधार कार्ड के स्टेट्स ऊपर दिये गए है, अगर आपको कुछ अलग स्टेट्स प्राप्त होता है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताये उसे हम जल्द ही अपडेट कर देगे ।

3 COMMENTS

  1. Mera aadhar card abhi tak aaya nahi hai is number ko check kar ke bataye 1524/20208/00156 time 11:41:36 date 17/12/2016 name Bulet kumbhakar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.