अपने नाम का मनपसंद डी जे गाना कैसे बनाये ? जाने तीन और बाते…..

16
दोस्तों अक्सर हम Redio, TV, DJ पर कलाकार या Singer की Voice के पीछे Background में बज रही म्यूजिक आवाज को मधुर बना देती है कभी कभी हमारे मन में ख्याल आता है, कि मेरी भी आवाज के पीछे Music बज रहा हो या डीजे पर मेरा Naam गाने के साथ साथ बज रहा हो या गाना को Mix कैसे करे ये तीन जानकारी एक ही पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेगे अगर आप अपना DJ Songs बनाना चाहते है तो आज कि पोस्ट आप के लिए ही है ।Make Dj Name Tone few Secand And Mix Song Recarding Nowगाने के बीच में आप जो भी गाना लगाना चाहते है उसके लिए यहाँ क्लिक करे

Text to speech By kitana seekha1. Enter Text :- यहाँ पर आप अपने गाने के बीच जो नाम लगाना चाहते है वह टाइप करे ।
2. Language :- यहाँ पर भासा सेलेक्ट करे ।
3. Voice :- यहाँ पर आवाज सेलेक्ट करे कि मेल में रखना है या फीमेल में ।
4. Effect :- यहाँ पर नाम का इफैक्ट सेलेक्ट करे ।
5. अब Say It बटन पर क्लीक करे ।
नाम प्ले होने के बाद किसी अच्छे सॉफ्टवेयर से इस आवाज को रिकार्ड कर ले ।

यह सॉफ्टवेयर फुल वर्जन में डाउनलोड करने के लिए आपको 72 रुपये का भुगतान करना होगा, भुगतान होने पर के VERTUL DJ PRO फुल वर्जन का सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा । फुल वर्जन सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कर 72 रुपये का भुगतान करे । इस सॉफ्टवेयर की फीस इसलिए है क्योकि इस सॉफ्टवेयर को मैंने 1523 रुपये में ख़रीदा है 1523 रुपये अदा होते ही यह सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध करवा दिया जायेगा साथ में Voice Recarding का Softwere Downlode करने के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसे अपने सिस्टम में इन्स्टाल कर ले अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे,
अब Vertul dj Pro Softwere खोले ।

Deck 1:- डेक 1 में गाना कैसे डाले ?

Insert Music Deck 1 to MIx Song And Voice1. अपने कंप्यूटर में फोल्डर सेलेक्ट करे जिस फोल्डर से आप डेक 1 के लिए गाना लेना चाहते है ।
2. अब गाने का फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए फोल्डर के गाने की लिस्ट में अपने मनपसंद गाने पर राईट क्लिक कर लोड आन Load On पर जाए ।
3. अब डेक 1 Deck 1 पर क्लिक करे ।

डेक 1 में आप अपना मनपसंद गाना अपने कंप्यूटर से खीच कर सीधे डाल सकते है ।

Deck 2:- डेक 2 में गाना कैसे डाले ?

Insert Deck 2 Music Add Own Voice Abd Music4. अपने कंप्यूटर में फोल्डर सेलेक्ट करे जिस फोल्डर से आप डेक 2 के लिए गाना लेना चाहते है ।
5. अब गाने का फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए फोल्डर के गाने की लिस्ट में अपने मनपसंद गाने पर राईट क्लिक कर लोड आन Load On पर जाए ।
6. अब डेक 2 Deck 2 पर क्लिक करे ।

Deck 2 में भी अपना मनपसंद सांग या अपनी रिकार्ड की हुई आवाज व अपने नाम का ऑडियो MP3 फाइल कंप्यूटर से खीचकर Deck 2 में छोड़ सकते है ।

Mix Own Voice Or Music Create Dj Songs

Songs ko Mix kaise kare

7. आप गाने को Mix करना चाहते है, तो आप इस स्क्रोल बटन को अपने अनुसार Left या Right की और बढाये ।
अगर आप गाने में रिकार्ड की हुई आवाज में बैकग्राउंड सेट करना चाहते है, तो इस स्क्रोल बटन को ऑडियो के अनुसार दाहिनी और बढाये ।

Apne Naam Ka dj Song kaise banaye

अपने नाम का मनपसंद डी० जे० गाना बनाना चाहते है तो इस 7 स्टैप को न करे – जहा पर गाने का म्यूजिक स्लो हो और सिंगर की आवाज वह पर न हो वहाँ पर अपने नाम वाला ऑडियो प्ले कर दे ।

8. Record रिकार्ड बटन पर क्लिक करे ।
9. अब Start Recarding स्टार्ट रिकार्डिंग बटन पर क्लिक करे अब आपका गाना रिकार्ड होना शुरू हो गया है ।
10. अब 10A आप्शन प्ले कर दे, अगर आप गाने को मिक्स या बैकग्राउंड बनाना चाहते है तो आप्शन 10B भी प्ले कर दे-
यदि आप अपने नाम का डीजे सांग बना रहे है तो अपने नाम वाला ऑडियो तभी प्ले करे जब सिंगर की आवाज ना हो, आप अपनी पसंद अनुसार गाने में कही पर भी कितनी भी बार अपने नाम वाला ऑडियो प्ले कर सकते है ।
11. ऑडियो पूरा होने के बाद Stop Recarding स्टॉप रिकार्डिंग बटन पर क्लिक करे-

अब देखिये आप का मनपसंद आपका बनाया हुआ गाना तैयार है अब आप इस सांग को प्ले कर सकते है ।

अगर कोई समस्या हो रही है तो हमें कमेन्ट करे-

16 COMMENTS

  1. मंजित सर मेरा तो बैंक खाता नही है तो मैं आपको किस तरह पैसा भेजू की ऐफ डानलोड हो।। कोई ओर तरीका है तो जल्द ही हमे बताऐ धन्यवाद ।।।।।

  2. Kishi ka man karta hai ki song banau par log nahi banana tate aisha koi app jisase song banaya jaske

    Ho to mere mobile number par phone karke bata dijiye

    Mobile number 7268041900

  3. wow sir आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है मुझे इससे बहुत कुछ सिख्नो को मिला है एक बार में मेरी website देख कर बताये की कैसी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.