Gmail पर Email Account बनाने के लिए हमे Gmail.com पर जाकर साइन अप करना होगा, यह Google द्वारा दी गई Free Service हैं, और साथ में 15GB Storge भी फ्री में उपलब्ध करवाती हैं ।
तो अब देर किस बात की इमेल अकाउंट बनाना सीख लेते है ।
Stap 1:-
यहाँ क्लिक करके Google पर Email account बनाने के लिए Sign Up करे–
अब New Tab में नीचे चित्र जैसा एक फॉर्म दिया गया है इसे नीचे दिए गये तरीके अनुसार फालो करे ।
2. यहाँ पर आप अपना इमेल पता भरे जो आप अपना इमेल पता रखना चाहते हो-
ध्यान दे- स्टैप में वह ईमेल पता भरे जो पहले से किसी ने ना लिया हो यह स्टैप पूरा करने में गूगल भी आपनी मदद करेगा-
3. यहाँ पर आप 8 अंको का पासवर्ड टाइप करे-
पासवर्ड उदाहरण- ab123456
4. आप यहाँ पर अपनी जन्म तिथि भरे-
5. यहाँ पर आप पुरुष है तो मेल Male, स्त्री है तो फीमेल Female भरे-
6. यहाँ पर आप अपना Mobile Number टाईप करे-
7. अगर आपके पास कोई पुराना Email Address है तो यहाँ टाईप करे अन्यथा खाली छोड दे-
8- यहाँ पर आप स्किप द वेरीफिकेशन पर क्लिक कर चेक का निशान लगाये या फोटो में दिया गया Code भरे और आगे बढे-
9- इस स्टैप में आप अपना देश चुने-
10- यहाँ आप I agree to the Google पर क्लिक कर चेक का निशान लगाये-
11- अब आप Next Step नेक्स्ट स्टैप पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूरी करे-
Stap 2:-
2. अब Continue बटन पर क्लिक करे-
Stap 3:-
Stap 4:-
अब देखिये आपका गूगल पर Gmail Account Open हो रहा है ।
Google par apna Account kaise banaye Video Dekhe
बधाई हो !!!! अब आप सीख चुके है गूगल पर अपना ईमेल अकाउंट कैसे बनाते है ।
आपको इस पोस्ट में कितनी help मिली हमें Camment karke जरुर बताये ताकि हम आपको लगातार अच्छी और नई जानकारी दे सके हमारी लगभग सभी पोस्ट के विडियो भी बनाये जाते है तो हमारा Youtube Channel सब्सक्राइब करना मत भूले जिससे नए विडियो की जानकारी आपको बहुत जल्दी मिल सके और हाँ पोस्ट पसंद आई है तो शेयर करना ना भूले-
आगे हम जानेगे–
This post was last modified on July 16, 2018 2:39 pm