इन्टरनेट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है ?

0
दोस्तों पिछले एक ही पोस्ट में आप ने सीखा आधार कार्ड क्या है। आधार कार्ड कहाँ बनबाये आधार कार्ड क्यों जरुरी है, आज आप इस पोस्ट से सीखेगे की रजिस्ट्रेशन स्लिप द्वारा Aadhaar Card kaise downlode करते है ।Internet se aadhar card downlode karne ka naya tarikaआप यहाँ Get E-Aadhar पर क्लिक कर आधार कार्ड डाउनलोड करने की सरकारी वेबसाइट पर जाये-

Internet se Aadhar Card kaise downlode kare Slip Dwara

internwt se aadhar card downlode kare1. Enrolment Number/Aadhar Number:- यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप नंबर टाइप करे।
2. अब यहाँ पर दिनाँक और समय सही से टाइप करे।
3. Full Name:-यहाँ पर अपना पूरा नाम टाइप करे।
4. Pin code:- यहाँ पर पिन कोड टाइप करे।
5. Enter Above Image Text:- इस स्टैप में ऊपर फोटो Image# में दिखाया गया कोड टाइप करे।
6. अब Get One Time Password की बटन पर क्लिक करे।aadhar downlode karne ke liye mobile number confarm kare
7. अब एक छोटा सा Poup Up पेज खुलेगा उसमे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 4 अंक दीखेगे इसमे आपको Conform पर क्लिक करना है,
उस नंबर पर एक मैसज आएगा उसमे ONE TIME PASSWORD(OTP) कोड आयेगा ।massage me aaya huaa otp code daale
7. Enter OTP:-यहाँ पर मोबाइल पर आया हुआ OTP code टाइप करे।
9. अब Validate & Downlode की बटन पर क्लिक करे।

अब देखिये आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

आपका आधार कार्ड हमेशा PDF फाइल में डाउनलोड होता है।

अब डाउनलोड हुए आधार कार्ड की PDF फाइल पर क्लिक करने पर आपका आधार कार्ड खुलने लगेगा, खुलने से पहले आपसे पासवर्ड पूछेगा, वहाँ पर अपने नाम के शुरुआत के 4 अक्षर ABCD के बड़े अक्षरों में टाइप करे और उसके बाद अपनी जन्मतिथि के year टाइप करे।

जैसे यदि आपका नाम है और आपकी जन्मतिथि यह है तो आपका आधार पीडीएफ पासवर्ड यह होगा-
नाम जन्मतिथि आपका पासवर्ड होगा
Manjeet Singh 01/01/1991 MANJ1991
Ram Kumar 01/01/1991 RAMK1991
R. Singh 01/01/1993 R.SIN1993
Ria 20/08/1997 RIA1997
तो आप एस तरह से पासवर्ड डाल कर आधार कार्ड पीडीऍफ़ खोल कर प्रिंट निकल सकते है
दोस्तों यह पोस्ट 07-oct-2017 को अपडेट कर दी गई है क्योकि Uidai ने aadhar Downlode और Pdf Password में कुछ बदलाव किये है जो पोस्ट में सही तरीके से बता दिया गया है यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे camment कर सकते है

जानकारी अच्छी लगी और आपके काम आई तो यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.