
Step : 1


6 Category Detail ( 6 कैटगरी का संक्षिप्त विवरण )
Local Busines Or Place : अगर आपकी कोई दुकान है या मान लो कोई Local Bussines है, उसके लिए Facebook Page बना रहे है तो यह Catagari सेलेक्ट कर सकते है और अपने दुकाब से संबन्धित जानकारी Page पर डाल सकते है ।
Company Organic or Place : अगर आपकी कोई कंपनी है या कोई Instutute है तो ये Catagri सेलेक्ट कर सकते है ।
Brond Or Prodact : अगर आप कोई Brond या Prodact के लिए Page बना रहे है तो यह Catagari सेलेक्ट कर सकते है ।
Artist Band Or Public Figure : इस Catigary में हम किसी बड़ी हस्ती का Facebook Page बना सकते है जैसे- अभिनेता, अभिनेत्री, राजनेता या खिलाडी आदि, अगर आप Artist है या आप का अपना कोई Talint है तो भी यह Catagari सेलेक्ट कर सकते है और अपना हुनर लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
Entertaiment : ( ये नाम तो काफी प्रचलित है इसको पढते ही आप समझ गए होगे ) इस Catagari में आप किसी Movies, Songs Books जैसे पेज बनाने के लिए यह सेलेक्ट कर सकते है ।
Cause Or Commnity : इस Catagary में हम पेज बना कर कोई जरुरी Artical, Jokas, Shayari इत्यादी शेयर कर सकते है इसमे जो भी लोग इस Commnity में जुड़े होगे वे सभी इस Page पर Post कर सकते है ।
अब आप ये तो समझ गए ही होगे की हमें कौन सी Catagary सेलेक्ट करनी है अगर Catagary सेलेक्ट करने में कोई समस्या है तो आप परेशान न हो क्योकि हम Catagary को बाद में बदल सकते है इसलिए मुझे Follow करते जाये और एक नया Facebook Page बना ले ।
Step : 2
अभी में Brond Or Product को सेलेक्ट करता हूँ क्योकि मुझे अपनी वेबसाइट के लिए एक पेज बनाना है ।
1 Dropdown मेन्यू पर क्लिक करे । (चित्रानुसार )
2 अपने Facebook Page की Sub Catagary सेलेक्ट करे, हमने यहाँ पर Website सेलेक्ट किया है आप भी सेलेक्ट कर सकते है ।3. Facebook Page का नाम डाले जो नाम आप Facebook Page का रखना चाहते है ( उदहारण के लिए हमारे Facebook Page का नाम Kitana Seekha है आप यहाँ पर क्लिक करके Kitana Seekha का Facebook Page देख सकते है और Page को Like भी कर सकते है । )
4. Facebook Page नाम डालने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करे ।
Step : 3

2. अपने Blog या Website का URL डाले ।
3. उसके बाद Save Info बटन पर क्लिक करे ।
अगर आप आप्सन 1 ya 2 नहीं भरना चाहते तो आप Skip बटन पर क्लिक करके आगे बाद सकते है और यह जानकारी बाद में भी भर सकते है ।
Step : 4

2. अगर ऑनलाइन कोई Photo को Profile Picture के रूप में सेट करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे ।
Step : 5
अगर आप अपना facebook Page Favourite लिस्ट में जोडना चाहते है तो यह स्टैप फाल्लो करे अन्यथा Skip बटन पर क्लिक करे ।1. Add to Favourite पर क्लिक कर Favourite लिस्ट में जोड़े यह लिस्ट आपके Facebook Account के Home Page पर दिखेगी ।
Step : 6
यहाँ आप से पूछेगा की आपको अपना Facebook Page किस-किस को और कहाँ-कहाँ दिखाना चाहते है ।1. Locations : यहाँ पर आप Countery, City डाले जिस शहर में आप अपना फेसबुक पेज दिखाना चाहते है सिर्फ उसी देश या शहर के लोग आपका Facebook Page देख और Like कर पायेगे ।

मैने Page बना लिया है| लेकीन एक बात पुछना चाहता हूँ_budget & duration, account & payment ये ऑप्शन क्या है, कृपया बताईये.
इन ओप्सन का प्रयोग करके अपना पेज लोगो तक जल्दी पंहुचा सकते हो इसके लिए आपको फेसबुक को पैसे देने होगे
हम देखते है कि कुछ लोग के पेज के विडियो या फोटो को शेयर करते है तो उसके आगे लाइक बटन होता है पर मेरे पेज के विडियो को शेयर करता हु तो उनके आगे लाइक का बटन क्यो नही आता है
अपने स्वयं के विडियो व् पोस्ट में लाइक बटन नहीं दीखता वल्कि वह आपके फेसबुक मित्रो को दिखता है
hello, facebook page key madyam se apna product publicity ker sakty hay or koi bhi plateform hay jis say bhi publicity ker ker sakty hay
Aap kisi bhi social media se apne product ki publicity kar skte hai