फेसबुक इंटरनेट पर स्थित सोशल नेटवर्किंग साईट या सामाजिक नेटवर्क है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों परिवार और जान-पहचान के लोगो के साथ संपर्क बनाये रख सकते है फेसबुक का आरम्भ साल 2004 में मार्क जकरबर्ग ने किया था । सोशल नेटवर्किंग क्या है ?
सोशल नेटवर्किंग साईट एक आनलाईन सेवा है जो लोगो के साथ सामाजिक सम्बन्धों को बनाने व उनको बढ़ाने की और अग्रसर होती है वैसे तो कई प्रकार की सोशल नेटवर्किंग साईट है ।
जैसे – Facebook फेसबुक, Twittar ट्विटर , Linkedin लिंक्डइन इत्यादी इनमे सबसे ज्यादा प्रचलित फेसबुक है ।
फेसबुक की आवश्यकता क्या है ?
आपको जिसके साथ भी सामाजिक सम्बन्ध बनाना है आप उनके साथ फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में रह सकते है ।
उदाहरण – अगर आप स्कूल या कालेज में पढते है, तो आप अपने स्कूल व कालेज के फेसबुक पेज से सम्बन्ध बनाये रख सकते है । आप अपने एडमिशन प्रवेश या रिजल्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, आप अपने दोस्त, परिवार व दूर के रिश्तेदारों के साथ भी संपर्क बनाये रख सकते है चैट कर सकते है, उनको सन्देश,भेज सकते है, वीडियो कॉल कर सकते है, उनके साथ फोटो विडियो आर्टिकल्स शेयर कर सकते है ।
क्या आप किसी अभिनेत्री या अभिनेता के प्रशंसक या फैन है । तो आप उन एक्टर को फेसबुक पर लाईक कर सकते है, क्या आप किसी खिलाडी के प्रसंसक है तो आप उनके भी पेज को लाईक करके उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
आजकल तो कई सरकारी संगठन राजनैतिक संस्थाए या धार्मिक संगठन है । आप उनके साथ जुडकर सम्बन्ध बनाये रख सकते है ।
आजकल कई कंपनिया यह सेवा मोबाईल पर भी प्रदान करती है । तो अगर आपके पास मोबाईल और इन्टरनेट कनेक्शन है, तो आप फेसबुक को मोबाईल के साथ कनेक्ट कर सकते है । आप यहाँ पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट बना सकते है ।
प्रोफाइल पेज क्या है ?
फेसबुक अकाउंट में एक प्रोफाइल पेज होता है । फेसबुक का उपयोग करने बाले एक प्रोफाइल पेज तैयार करके उस पर अपने बारे में जानकारी देते है, इसमे वे अपना नाम, पता, बर्थ-डे, जेंडर, फोटो और वह कहा काम करते है या किस स्कूल या कालेज में पढ़े या पढते है, इस पेज के माध्यम से लोग अपने मित्रों व जान पहचान के लोगो को उनका नाम या ई-मेल पता डालकर ढूढ भी सकते है, और उनके साथ संपर्क में रह सकते है, अगर आप चाहे तो अपना फेसबुक प्रोफाइल पेज बना सकते है आप यहाँ पर क्लिक करके अपना फेसबुक प्रोफाइल पेज बना सकते है ।
पब्लिक पेज क्या होता है ?
जाने माने लोग फेसबुक पर अपना पब्लिक पेज बनाते है, पब्लिक पेज को सार्वजनिक पेज भी कहते है । और इन्हे कोई भी देख सकता है । तो उससे जुड़ जाने के बाद आप अपने प्रिय खिलाडी अभिनेता, खिलाड़ी या राजनैतिक पार्टी से संपर्क बनाये रख सकते है और उनकी गतिविधिया जान सकते है । आप उनके सार्वजिक पेज से जुड़ कर लगातार उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, ये लोग उनके प्रशंसको के साथ सीधे-सीधे अपने विचार रख पाते है, और बता पाते है कि वो क्या कर रहे है, और उनके साथ फोटो वीडियो भी शेयर कर पाते है ।
Facebook Kya hai ? Video Dekhe !
अगर आपके मन में फेसबुक से संबन्धित कोई और सबाल है तो कमेन्ट करे हर नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें Falllow करे-
हमसे फेसबुक पर जुडने के लिए यहाँ www.facebook.com/KitanaSeekha पर क्लिक करे और पेज खुलने पर Like लाईक बटन पर क्लिक करे ।
This post was last modified on November 3, 2018 12:57 pm