फेसबुक लाईक बॉक्स कोड जनरेट करे

0

मित्रों Facebook Account में Facebook Page बनाना हम पिछले पोस्ट स सीख चुके है आज हम जानेगे Facebook Like Box अपने Blog Ya Website पर कैसे लगते है Facebook Like Box ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने के लिए हमें facebook Like Box JavaScript Code की जरुरत पड़ती है ।

Facebook Like Box Genrater kare Facebook Like Box लगभग हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर लगाना चाहता है कुछ Blogger लगा भी चुके है और कुछ ब्लॉगर लगाना भी चाहते है लेकिन कभी- कभी New Blogger को फेसबुक लाईक बॉक्स अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए गूगल पर बहुत सर्च करना पड़ता और कभी – कभी नये ब्लॉगर फेसबुक लाईक बॉक्स Google से किसी ब्लॉगर भाई के ब्लॉग पर इसके बारे में जानकारी भी पा लेते है और जावा स्क्रिप्ट कोड भी कापी करके अपने ब्लॉग पर लगा लेते है उसके बाद पता चलता है, कि फेसबुक लाईक बॉक्स अभी भी उनके ब्लॉग पर दिखाई नहीं दे रहा है तो उन ब्लॉगर भाई के लिए यह पोस्ट जो फेसबुक लाईक बॉक्स अपने ब्लॉग या साईट पर लगाना चाहते है फेसबुक लाईक बॉक्स लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर आपका ब्लॉग व ब्लॉग में लिखे पोस्ट उसे पसंद आते है तो वह आपके फेसबुक पेज को तुरंत लाईक कर लेता है ।

Facebook Like Box जनरेट करे

सबसे पहले अपने फेसबुक पेज का URL Facebook Page URL के सामने बाले बॉक्स में टाइप करे या पेस्ट करे जैसे www.facebook.com/KitanaSeekha या www.facebook.com/pages/Kitana-Seekha/1610512365864612 टाइप करे उसके बाद नीचे Generate Code बटन पर क्लिक करे ।

अब ऊपर बॉक्स में फेसबुक लाईक बॉक्स JavaScript Code आ जायेगे इस कोड को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते है और अगर आप जावास्क्रिप कोड ब्लॉग पर लगाना नहीं जानते तो नीचे दी गयी Link पर क्लिक कर पोस्ट पढ़े-
उम्मीद करता हू आपको आपका Facebook Like Box JavaScript Code मिल गया होगा-

यह भी पढ़े –

<

ul class=”td-arrow-list”>

  • फेसबुक लाईक बॉक्स अपने Blogger ब्लॉग में कैसे लगाये या जोड़े –
  • फेसबुक लाईक बॉक्स अपने WordPress ब्लॉग में कैसे लगाये या जोड़े –
  • फेसबुक पेज कैसे बनाये –
  • फेसबुक Account कैसे बनाये –
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.