दोस्तों कभी- कभी हम अपना आधार कार्ड के लिए नामांकन करा कर आधार पंजीकरण स्लिप या तो जल्दी के कारण नामांकन केंद्र से लेते ही नहीं है, या लेते है तो कही रख देते है और भूल जाते है, या आधार कार्ड स्लिप साफ प्रिंट न होने के कारण हम अपना आधार Enrolment date and time नहीं जान पाते है ।
खैर कारण कुछ भी हो, आज हम जानेगे इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन Enrolment date and time कैसे पता कर सकते है ।
अपना ऑनलाइन Enrolment date and time आप तभी जान सकते है जब आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड नामांकन के समय दिया हो ।
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर आधार पंजीकरण कराते समय नहीं दिया है तो आप अपना ऑनलाइन नामाकन संख्या और तिथि व समय नहीं जान सकते ।
अब हम आपको बताते है की अपनी नामांकन संख्या व तारीख और समय कैसे मालूम कर सकते है ।
How to find Aadhar Enrolment date and time
सबसे पहले नीचे दी गई बटन Find Uid/Eid बटन पर क्लिक कर आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाये-
अब अगले खुलने वाले पेज पर नीचे दिये दिये गए स्टैप का पालन करे-1. अपना Enrolment (EID) नामांकन संख्या Date and Time दिनांक और समय जानने के लिए Enrolment (EID) पर क्लिक करे ।
2. Full Name में अपना पूरा नाम की स्पेलिंग अग्रेजी में सही से टाइप करे ।
3. Email अगर आपने आधार पंजीकरण करते समय अपना ई-मेल आई डी दी है तो यहाँ टाइप करे अन्यथा इसे खाली छोड़ दे ।
4. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करे जो आपने नामांकन के समय दिया था ।
5. इस बॉक्स में ऊपर फोटो में दिया गया कैप्चा कोड टाइप करे ।
6. अब Get OTP बटन पर क्लिक करे ।
अब आपके मोबाइल पर OTP कोड का मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का कोड होगा यह कोड सिर्फ 5 मिनट के लिए होता है इसे 5 मिनट के अंदर ही टाइप करे अधिक समय होने पर यह प्रक्रिया दोवारा करे ।
7. अब आपको यहाँ 6 अंको का OTP Code Enter OTP के बॉक्स में टाइप करे ।
8. अब अंतिम में Verify OTP बटन पर क्लिक करे ।
अब आपको निम्न स्टेट्स प्राप्त होगा
Congratulations! Enrolment Number (EID) has been sent to your mobile.
अब आपका आधार कार्ड का नामांकन संख्या तिथि व समय आपके मोबाइल पर कुछ ही सेकेंडो में SMS द्वारा प्राप्त हो जायेगा ।
अगर आपको अब भी आधार कार्ड का नामांकन संख्या तिथि व समय प्राप्त करने के कोई समस्या हो रही है तो हमें कमेन्ट करे अपना सबाल-
wow sir आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है मुझे इससे बहुत कुछ सिख्नो को मिला है एक बार में मेरी website देख कर बताये की कैसी है https://www.meout.in/