भारत में Demonetization के बाद से ही Digital payment को काफ़ी बढ़ावा मिला है। Digital Payments के लिए भारत में पहले से ही Paytm App था लेकिन भारत में Digital payment को बढाने और ताकतवर बनाने के लिए Bhim और Phonepe जैसे app लांच किए गए। भारत सरकार और जनता के द्वारा Digital payment की बढ़ती हुई पहल को देखते हुए Google ने ख़ासतौर पर भारत के लिए एक Payment app बनाया,जिसका नाम Tez app है। तो आज हम इसी Tez app और इसकी सभी ख़ासियत के बारे में जानेंगे।
Google TEZ app क्या है?
TEZ app या Google pay, Google द्वारा बनाया गया Digital Payment app है, जो की UPI पर आधारित है। भारत में digital payment की पहल को देखते हुए 19 सितंबर 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा TEZ app को भारत में लांच किया गया। यह अन्य payment app से थोड़ा अलग है क्योंकि यह UPI (Unified Payments Interface) पर आधारित है। इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट को TEZ app से लिंक करना होता है। जिसके बाद आप कोई भी पेमेंट सीधे अपने बैंक अकाउंट से कर सकते हैं।
Google Pay या TEZ app पर कैसे रजिस्टर करें?
यह एप्लीकेशन Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। TEZ app को kitkat(4.4) Android version के ऊपर सभी smartphones में यहाँ क्लिक कर playstore से डाउनलोड किया जा सकता है। इस समय यह app केवल 7 भाषाओं में उपलब्ध है। किसी Android स्मार्टफोन से Google pay या TEZ app पर रजिस्टर करने के लिए नीचे लिखे steps को फॉलो करे।
1. सबसे पहले Google Playstore से TEZ app डाउनलोड करें और install करें।
2. Tez app को install करने के बाद आपको एक हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा को चुनना है और अपने बैंक अकाउंट से लिंक phone no. और Email id के साथ अपने नाम से इस app पर रजिस्टर करना है।
3. रजिस्टर करने के बाद phone no. पर गये OTP को डाले , और TEZ app के लिए एक पिन सेट करें।
4. ऊपर दिए गए सारे Steps को फॉलो करने के बाद Screen पर दिख रहे अपने नाम पर क्लिक करें, उसके बाद अपने बैंक को चुने जिसमे आपका बैंक अकाउंट है।
5. बैंक चुनने के बाद उसमें अपना bank account no. और IFSC code डालकर OTP के जरिए अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लें। अब आपका बैंक अकाउंट TEZ app में add हो चुका है।
इन steps को फॉलो करने के बाद आप TEZ app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Pay/TEZ app के features-
जैसा की हमने पहले ही बताया है की TEZ app बाकि payment app से थोड़ा अलग है। क्योंकि यह कई अलग ख़ास features देता है जो की आपको phonepe या Bhim app में भी नहीं दिखाई देंगे। आइए बात करते हैं Google pay/TEZ app के फ़ीचर्स की।
1. Cash Mode- TEZ app का पहला ख़ास फ़ीचर यह की इससे आप किसी दूसरे TEZ user को बिना अपने फ़ोन नम्बर या UPI Address बताये , रुपयों का transaction कर सकते हैं। इसमें आपको दूसरे TEZ user के फ़ोन को अपने फ़ोन पास रखना होगा जिससे cash mode अपने आप ही नज़दीक के दूसरे TEZ user को detect कर लेगा। इस तरह से आप पैसो का लेनदेन कर सकते हैं।
2. UPI Support- Google pay/TEZ आपको BHIM और Phonepe के जैसे ही UPI payment की सुविधा देता है, इसकी मदद से आप किसी भी UPI address पर पैसे Send/Receive कर सकते हैं। यह भी इसकी एक ख़ासियत है।
3. QR code- के जरिये अन्य payment app की तरह इसकी मदद से भी आप QR code को स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं।
4. Account no. और IFSC code द्वारा पेमेंट- अगर आपको पेमेंट उस व्यक्ति को करना है जिसके पास उसका UPI address नहीं है, तो उसके लिए आप account no. और IFSC code के जरिए भी पैसों का पेमेंट कर सकते हैं।
5. Bill payment- TEZ app की मदद से आप कई तरह के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इन बिल पेमेंट्स में Electricity Bill, Landline Bill, Water Bill, Gas Bill, Mobile और DTH के bill, brodband का bill आदि का भी पेमेंट कर सकते हैं।
6. Chat Support- TEZ app आपको यह भी सुविधा देता है कि आप दूसरे TEZ app user के साथ chat भी कर सकते है। इनमें Transaction की जानकारी या payment के लिए requst भी आप chat के जरिए शेयर कर सकते हैं।
7. Mobile No. के जरिये पेमेंट- TEZ app से अप्प मोबाइल नम्बर के ज़रिये भी पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको बस अपने contact में स्थित TEZ user का मोबाइल नंबर डालना है और पैसे भेज देने हैं।
TEZ app से पैसे कैसे कमायें?
आप TEZ app से money transaction या बिल पेमेंट के ज़रिये एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं। जैसे-
1. Invite करके- जब आप TEZ app पर रजिस्टर कर लेंगे, तब आपको इसमें से एक Refrerral link मिलेगा, जिसे आपको अपने दोस्तों को शेयर करना होगा। अगर कोई व्यक्ति आप की लिंक से TEZ app डाउनलोड करता है, तो उस व्यक्ति के पहले transaction या बिल payment पर 51 रुपये आपके और उस व्यक्ति दोनों को मिलेंगे , जो की आपके अकाउंट में जमा हो जायेगा। इससे आप 9000 रूपये तक कमा सकते हैं।
2. Scratch 1000- TEZ app आपको एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए एक और तरीका देता है,जो की Scratch card है। इसमें TEZ app आपको एक scratch card देगा, जिसमें कुछ न कुछ पैसे होंगे, कार्ड को scratch करने पर उसमें जो भी रूपये लिखे होंगे वे आपके अकाउंट में जमा हो जायँगे। TEZ app आपको scratch card तभी देगा जब 150 रूपये या उससे अधिक का transaction करते हैं।
3. Friday Lucky Winner- यह TEZ app का lucky draw कार्ड हैं, इसमें भी आपको scratch card मिलेंगे। इसके लिए आपको हर हफ्ते 500 रुपये या उससे अधिक का transaction करना होता है। जिसके बाद आपको scratch card मिलेगा , हर friday को Scratch card अपने आप ही lucky draw में शामिल हो जायेगा। इससे आप 100000 रुपये तक जीत सकते हैं। आप एक हफ्ते में सिर्फ़ एक ही लकी friday scratch card पा सकते हैं।
दोस्तों यह एस Guest Post है जिसे Umair Habib ने भेजा है जिनके ब्लॉग का नाम IndianMarketer है जो पार्टटाइम Blogging करते है।
This post was last modified on July 10, 2021 1:31 pm
View Comments (4)
nice post aapne badiya post dali hai
bahut hi badhiya jankari aapne bataya hai. thanks for share this info
Ha sir bakahi acha apps hai maibhi use kartahu or frnd invite karnese 50 rupees miltaha. Kabhi kabhi 100 bhi deta hai.
Very helpful information thank you sir