दोस्तों जब हमें कोई जानकारी चाहिए होती है तो सबसे पहले हमें ये विचार आता है तो सबसे पहले हमें ये विचार आता है की Internet पर Search करते है और लगभग पूरी दुनिया में कुछ भी Search करने के लिए सबसे पहले हम Google को ही चुनते है हालाँकि इन्टरनेट पर और भी Popular Search Engine है जैसे Google, yahoo, Bing, इत्यादी,
आज हम जानेगे की Google में हम अपनी Blog या Website जोड़ कर Site का Traffic कैसे बढ़ाते है ।
#1Google Search Cansole me Apna Acccount banaye
Google Search Cansole में अपना खाता बनाने के लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, क्योकि यह google की ही Service है जो हमारे Gmail account से ही Login होगी.
Agar aapke paas (Google) Gmail Account Nahi hai to यहाँ क्लिक कर जाने Google par Gmail Account कैसे बनाते है ?
जीमेल Account बनाने के बाद गूगल सर्च कंसोलर की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
Search Console की बटन पर क्लिक कर Gmail Id से Login Kare.
अब आप Gmail Id password डाल कर लोगिन हो गए है ।
#2How To Add Blog Website Google Search Engin.
1. ब्लॉग या वेबसाइट का Address डाले-
2. Add Property पर क्लिक करे- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट verfiy करना होगा, आप वेरीफाई करने के लिए कोई एक ऑप्सन चुन सकते है .
1. Alternate menthods पर क्लिक करे-
2. HTML Tag को सेलेक्ट करे –
3. अब आपको इस कोड को Copy करके Blogger ki टेम्पलेट में जोड़ना है –
4. Code Blogger Template में Add करने के बाद Verify ki बटन पर क्लिक करे –
Blogger Template me Google Search Consoler Code Add Kare
अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाए और Template Menu पर क्लिक कर Edit HTML पर क्लिक करे –
अब अपने Template में <head> Code Search kare. <head> कोड के नीचे अपने गूगल सर्च कंसोलर कोड के नीचे Paste kare.
अब Save Template पर क्लिक कर टेम्पलेट सेव कर दे –
अब वापस Google Search Console पेज पर जाये और VERIFY बटन पर क्लिक करे ।
वेरीफाई होने के बाद आपको नीचे चित्र जैसा Massage आएगा-अब आप google Search Casolar के HomePage पर जाकर देखे की आपका ब्लॉग Search Casolar में Add हो गया है अगर आपका कोई और भी ब्लॉग हसी तो Add A PROPERITY की बटन पर क्लिक कर उसे भी जोड़ सकते है ।
Google Search Casolar Me Blog Add Karne ke fayade.
- हमारी साईट गूगल सर्च इंजन में जल्दी आने लगती है ।
- Visitors क्या सर्च करके हमारी Site पर आते है हमें पता चल जाता है ।
- अगर हम चाहे तो अपनी कोई भी Post गूगल Search Engin में आने से छुपा सकते है ।
- अगर गूगल कुछ नया अपडेट करता है तो उसका नोटिफिकेशन आ जाता है की कैसे हम अपनी साईट को बेहतर बनाये जिससे वह ज्यादा से ज्यादा सर्च रिजल्ट में आये ।
- हमारी Site में कोई समस्या होती है जिससे हमारी साईट के पोस्ट गूगल सर्च में नहीं आते है तो उसका हमें पता लग जाता है की क्या समस्या है ।
- SEO के लिए बहुत जरुरी है ।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट कर के जरुर बताये, क्या आप ने अपना ब्लॉग google सर्च कासोलर में जोड़ लिया है या नहीं जरुर बताये अगर आप कहे तो हम इसका पूरा विडियो भी बनायेगे जिससे आपको समझने में और आसानी हो ।
इतना करने के बाद आप यह न समझे की आप ने अपना ब्लॉग को पूरी तरीके से गूगल में जोड़ लिया है अभी आपको ब्लॉग का साईटमैप भी गूगल सर्च कासोलर में जोडना है कैसे जोड़ेगे यह हम अपली पोस्ट में जानेगे ।
अगर आपका कोई भी सबाल है तो अभी कमेन्ट करे-