Facebook आधुनिक जीवन में अपने करीबी और दूर के दोस्तों व परिवार से जुडनें का एक आसान माध्यम है, जिससे दूर बैठे अपने मित्रों व परिवार के लोगो से आसानी से बातचीत की जा सकती है अब चाहे बात करो मैसेज भेजकर या वीडियो कॉल एकदम फ्री बिना किसी पैसे के, लेकिन आपको केवल डाटा (इंटरनेट) चार्ज देना होगा, और वो तो आप अगर इंटरनेट उपयोग करेगे तो इन्टरनेट का प्लान लेगे ही तो देर किस बात की अभी अपना Facebook में खाता (अकाउंट) बनाये और अपने मित्रों व परिवार के लोगो से जुड़ जाये ।

Facebook kya hai ?
आसान भाषा में कहे तो फेसबुक एक ऐसी Social Networking Website है जिसके माध्यम से करोड़ो लोग एक दूसरे के साथ संपर्क बनाये रख सकते है और उन्हें Massage भेज सकते है Audio, Video Call कर सकते है, Facebook ki अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ।
फेसबुक खाता बनाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है ?
Facebook khata बनाने के लिए आपके पास एक ई-मेल पता या एक मोबाईल होना चाहिये और आपकी उम्र 13 वर्ष से ऊपर होनी चाहिये अगर आप के पास ई-मेल पता नहीं है तो बना ले, यहाँ क्लिक कर जाने ईमेल खाता कैसे बनाते है ?
अब मै आपको बताता हूं की Facebook Khata कैसे बनाये ।
सबसे पहले आप यहाँ www.facebook.com पर जाये ।

- अपना नाम टाइप करे-
- ईमेल आई-डी टाइप करे-
- दोवारा ईमेल आई-डी टाइप करे-
- अपनी जन्म तिथि टाइप करे-
- अपना जेंडर सेलेक्ट करे-
- साइनअप बटन पर क्लिक करे-
अब आप अपनी इमेल आई-डी खोले उस पर फेसबुक से आया हुआ ईमेल खोले उस में फेसबुक अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए एक लिंक होगा उस पर क्लिक करे ।
अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है ।
आज आपने सीखा की facebook में अपना खाता बनाना कितना आसान है अगर आपने अपना facebook खाता बना लिया है तो कितना सीखा का फेसबुक पेज लाइक जरुर करें इससे आपको जरूरी टेक्नोलॉजी संबंधित सभी जानकारियां मिलती रहेंगी
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं 

धन्यवाद 

Very nice post manjeet singh ji