अब Google ने बिना SSL Certificate वाली वेबसाइट को Not Secure दिखाना शुरू कर दिया है अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट पर SSl Certificate सिर्फ इसलिए नहीं लगाया की SSl Certificate मंहगा है या लगाना नहीं आता तो परेशांन न हो यह पोस्ट आपके लिये ही है, जहाँ पर आप बिना एक भी पैसा खर्च किये अपनी किसी भी वेबसाइट पर Free SSL Certificate लगा सकते है।
आज के आधुनिक युग में हर कोई अपनी वेबसाइट बना रहा है जिसमे से कुछ लोग अपना ब्लॉग Blogger पर और कुछ लोग ज्यादा Ficher पाने के लिए WordPress पर अपना ब्लॉग बना रहे है जिसमे WordPress पर अपनी Website बनाने बाले कुछ लोग बढ़िया और सस्ती होस्टिंग खोज रहे है जहाँ उनको FREE SSL Certificate मिल जाये हालाँकि ब्लॉगर पर Google ने कुछ क्लीक करके FREE SSl लगाने की सुविधा दे दी है परन्तु वर्डप्रेस यूजर अगर कही से SSL Buy करते है तो कम से कम 700 रुपये एक साल के खर्च ही हो जायेगे और अगर Cloudflare का Free SSL अपनी साईट पर लगते है तो उनका Server Responce Time बढ़ जाता है और वेबसाइट स्टार्टिंग में मामूली स्लो खुलने लगती है पर क्या करे फ्री में और कोई Option भी तो नहीं है क्योकि गूगल ने SSL को SEO Fact भी बताया है तो अगर Website Rank करानी है तो वेबसाइट पर SSL लगाना बहुत जरुरी है।
खैर आज हम आपको बतायेगे की बिना एक रुपये खर्च किये अपनी किसी भी Self Hosted Website पर फ्री में SSL Certificate अपनी वेबसाइट परे कैसे लगाते है।
- रिकवरहोस्टिंग से बढ़िया होस्टिंग कैसे ख़रीदे जिसमे Free Ssl Certificate मिले।
- रिकवरहोस्टिंग पर डोमेन ट्रान्सफर करके पैसे कैसे बचाए।
Website पर SSL Certificate लगाने के लिए आपके पास क्या होना जरुरी है
वेबसाइट या ब्लॉग पर SSL Certificate लगाने के लिए आपके पास Domain और Web Hosting होनी जरुरी है और इन दोनों के बिना आपका ब्लॉग या वेबसाइट अधूरी है तो मान लेते है आपके पास Domain और Hosting है तो तैयार हो जाईए अपनी वेबसाइट पर free SSL Certificate लगाने के लिए।
वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एसएसएल सर्टिफिकेट कैसे बनाये?
Step 1: Free SSL Generate करने के लिए sslforfree.com पर जाये।ऊपर चित्र अनुसार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस डाले और उसके बाद Create Free SSL Certificate पर क्लिक करे।
Step 2: अपने डोमेन को वेरीफाई करे।अब आपको अपना Domain Verify करना है जिसमे आप दिखाए गए 3 Option में से किसी एक आप्शन का प्रयोग करके आप अपना डोमेन वेरीफाई कर सकते है यहाँ पर हम तीसरे ऑप्सन Manual Verification (DNS) से अपना डोमेन कैसे वेरीफाई करे ये बताने वाले है, अगर आप वाकी दोनों आप्शन से डोमेन वेरीफाई कैसे करे ये जानना चाहते है तो नीचे कमेन्ट के बताये ।
अब आप Manual Verification (DNS) पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Manually verify domain पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको TXT Recard मिलेगे जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है वो आपको अपने Cpanel में DNS Zone में Add करने है।A आपको जैसे कुछ ऊपर फोटो में TXT Recard दिख रहे है वैसे TXT Recard आपको Sslforfree की वेबसाइट में मिलेगे वो आपको अपने Cpanel में Zone Recard में जाकर Add करना है जो Add करने के बाद नीचे चित्र जैसे दिखने चाहिए ।

B अब आपको Verify के दोनों आप्शन पर क्लिक कर के चेक करना है की आपका Domain Verify हुआ है या नहीं वेरीफाई होने पर नीचे चित्र जैसा दिखेगा।अगर दोनों ऑप्सन में चित्र जैसा दिख रहा है तो आप अगले स्टैप की तरफ बढ़ सकते है अगर नहीं दिख रहा है तो आप 15 से 20 मिनट इंतजार करे।
C Domain Verify होने के बाद Downlode SSL Certificate पर क्लिक करे अब आपका SSL Certificate तैयार है अब आप इसे अपने वेबसाइट पर इंस्टाल कर सकते है।
Step 3: अब अपना Let’s Encrypt SSL Certificate तैयार है डाउनलोड करे।अब आप Download All SSL Certificate Files पर क्लिक कर Let’s Encrypt SSL Certificate फ्री में downlode कर सकते है, सुबिधा के लिए SSL Certificate पेज को बंद न करे और अपना Cpanel खोले।
Cpanel में Let’s Encrypt Free SSL Certificate सेट करना।
Step 4: Let’s Encrypt Free SSL Certificate सेट करने के लिए Cpanel में लोगिन करे। www.yourdomain.com/cpanelCpanel में username और Password डाले और लोगिन करे।
Cpanel Dashbord में SECURITY Tab में जाये और SSL/TLS के आप्शन पर क्लिक करे।
अब Manage SSL Sites पर क्लिक करे।
Step 5:Cpanel में एसएसएल सर्टिफिकेट इंस्टाल करे।
- अपना डोमेन सेलेक्ट करे जिस पर आपको SSL Certificate Install करना है।
- SSLforfree.com से Certificate कॉपी करके Cpanel के पहले Box में डाले।
- SSLforfree.com से Private Key कॉपी करके Cpanel के दूसरे Box में डाले।
- SSLforfree.com से CABUNDLE कॉपी करके Cpanel के तीसरे Box में डाले।
- अब install Certificate बटन पर क्लिक।
- Ssl Certificate Install करने के बाद की जाने वाली सेटिंग।
- सस्ते में एक बढ़िया Ssl Certificate कहा से ख़रीदे।
सर्टीफिकेट इंस्टाल करने के बाद आपकी वेबसाइट पर SSL दिखने में browser Cache के कारण 5 se 30 मिनट का समय लग सकता है।
अब आपने अपनी वेबसाइट ब्लॉग पर Free Let’s Encrypt SSL Certificate install कर लिया है, यह Certificate 90 दिन तक के लिये मान्य है, 90 दिन के बाद आपको यह SSL Certificate Renew करना होगा उसके बाद SSL Certificate की वैधता 90 दिनों के लिये बढ़ जायेगी इस SSL Certificate को आप 90 दिन से ज्यादा दिनों के लिये रिन्यू नहीं करा सकते, यानि एक बार में सिर्फ 90 के लिये ही रिन्यू करा सकते है।
इस पोस्ट में हमने Free SSL Certificate का प्रयोग अपने ब्लॉग पर कैसे करे बताया है अगर आपका SSL Certificate से संबंधित कोई सबाल है तो कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये।
bahut he badiya jankari share ki apne free ssl ki thanks.