हैल्लो ब्लागर अगर आप गूगल के Blogger Platform पर Blogging कर रहे है और आपको ज्यादा features की जरूरत है और आप चाहते है की आप अपना ब्लाग WordPress पर host करे तो ये पोस्ट आप के लिए है।
हम आपको WordPress Setup के दो तरीके बतायेगे आज इस पोस्ट में जो तरीका बताने वाले है वह बहुत ही आसान तरीका है जिसमे बिना किसी तकनीक जानकारी के अपनी WordPress site Host कर पायेगे।
आप अपनी WordPress site का setup शुरू करे उस से पहले आप के पास 2 चीजे होनी चाहिए।
1:- एक डोमेन नेम –
2:- एक Web Hosting जहाँ आपको अपना वर्डप्रेस ब्लाग सेटअप करना है।
हम आपने New WordPress blog का Setup शुरू करे उससे पहले आप को अपने hosting NameServer को डोमेन के साथ कनेक्ट करना होगा इसके लिए हमने एक Artical लिखा है आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है।
Webhosting पर WordPress setup कैसे करे?
Step 1: WordPress सेटअप करने के लिए आपको अपनी खरीदी गई Webhosting के Cpanel me जाना होगा Cpanel की Login लिंक username व Password खरीदी गई Web hosting के Welcome ईमेल में मिल जाएगी। अगर आप ने अपना Webhosting Welcome email delite कर दिया है तो नीच दिए गए स्टेप को फालो कर सकते है।
सबसे पहले आपको अपने Hosting के Dashboard में अपनी email Password डाल कर लॉग इन करना है और Manage Orders से List/Search Orders पर click करे ।
Cpanel से Auto WordPress Install करने की जानकारी
Step 2:अब हम अपने hosting के Cpanel में आ गए है यहाँ से हमें अपना ब्लॉग के लिए WordPress softwere ko Install करना है।
WordPress Softwere में Domain Setup की जानकारी
Step 3:
अब आपको WordPress Softwere को configure & Setup करने के लिए install पर क्लिक करे अब नीचे दिए गए स्टेप फाल्लो करे।
Choose Protocol: यह वो जगह है जहाँ पर आप ये तय करेगे की आपको अपने WordPress Blog पर www रखना है या नहीं रखना है जैसे की Short Domain Name अच्छा होता है तो हम आपको बिना www के domain name रखने का सुझाव देगे अगर आप www सहित अपना Domain Name रखना चाहते है तो आप http://www Protocol व बिना www के http:// Protocol सेलेक्ट कर सकते है।
Choose Domain: यहाँ पर आप वह domain Select करे जिस डोमेन पर आप WordPress Blog Install करना चाहते है।
In directory: यहाँ पर WordPress Softwere में default रूप में WP लिखा होगा जो आपका WordPress softwere Setup ऐसी directory में इनस्टॉल करेगा जिससे आपका WordPress Blog yourdomain.com/wp होगा कितना सीखा आप को सुझाव देगा की आप Wp को हटा दे जिससे आपका ब्लॉग Main Directory में Install होगा और yourdomain.com में खुलेगा।
WordPress Softwere में Site और Admin अकाउंट Setup की जानकारी
Step 4:
Site Description: कुछ शब्दों में अपनी साईट के बारे में लिखे।
नोट:- Site Name और Site Description बाद में आप कभी भी Change कर सकते हो।
Admin Username: यहाँ पर आपको अपना Username डालना है।
Admin Password यहाँ पर अपने WordPress Blog के लिए एक पासवर्ड डालना है याद रक्खे इसी username और Password से आप WordPress Blog में लॉग इन कर पायेगे।
WordPress Softwere में Advanced Options में Setup करना
Step 5: नीचे चित्र जैसे Setting देखने के लिए + Advanced Options पर क्लिक करे-
अब आपके सामने नीचे चित्र जैसा massage मिलेगा
ये पोस्ट आपको जरुर पढने चाहिए
अपनी wordpress Site के लिए Webhosting कैसे ख़रीदे
Domain पर Hosting Name Server कैसे सेट करे
This post was last modified on November 3, 2018 12:56 pm
View Comments (6)
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति .... Nice article with awesome explanation ..... Thanks for sharing this!! :) :)
really amazing article, thnks for sharing.
nice blog and post
welcome
Bahut Achi Post Hai
Welcome Dilip