आधार कार्ड सेंटर खोलने का लाईसेंस प्राप्त करे जानिये कैसे

आज प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास Aadhar Card होना लगभग जरुरी हो गया है इसलिए आधार कार्ड पंजीकरण और Aadhaar Update/ Correction का काम तेजी से बढ़ गया है और Aadhar Operator इससे अच्छी खासी Income भी कर रहे है ।
अगर हम देखे तो हर जगह लगभग आधार कार्ड की मांग बढ़ गयी है और मांग के साथ साथ आधार कार्ड बनाते समय कुछ न कुछ आधार कार्ड में गलती होना तो आम बात हो गयी है और आधार कार्ड में हुई कोई भी गलती हमारे लिए बड़ी परेशानी बन जाती है और कई जगह अब भी ऐसी है जहाँ पर आधार कार्ड बनबाने या सुधार करवाने के लिए अब भी मिलो का चक्कर लगाने पड़ते है।

आज हम इस पोस्ट से जानेगे की आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए हम Certificate या licence कैसे प्राप्त करेगे, इसके लिए आपके पास स्वयं का आधार कार्ड होना आवश्यक है ।

How To Apply Aadhar Certificate Online

अब आप यहाँ क्लिक कर NESIT की Website जाये ।

यहाँ Create New User की बटन पर क्लिक करे –
अब नीचे चित्र की तरह एक फॉर्म खुलेगा इसे भरे –

1. अपना ईमेल भरे-
2. अपना मोबाइल नंबर भरे
3. अपने खाते की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा प्रश्न सेलेक्ट करे और उसका उत्तर नीचे दिए गए बॉक्स में दे-
4. 8 Characters का पासवर्ड डाले अब दोवारा नीचे 8 Characters का पासवर्ड डाले –
5. ऊपर Image में दिया गया Text Code नीचे Box में भरे-
6. Submit बटन पर क्लिक करे-
अब आपका Aadhar Oprater के लिए Account बन गया है उसका USER ID और Password आपके मोबाइल नंबर और Email पर आ जायेगा-

अब आप को Please Click here to Login की लिंक पर क्लिक कर Login करना है आप Login page पर भी जाकर लॉग इन कर सकते है ।

Login Kare Aur Aadhar Superviser & Oprater Ke liye Application Form Bhare

अब दोवारा NESIT की Website के Homepage पर जाये –

अपना USER ID और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे –

Login होने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे –

Fill Application Form Aadhaar Oprater & Supervisor

अब आपको Aadhar Operator Certificate के लिए आवेदन भरना है-

फार्म में अपने बारे में सही सही जानकारी भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे –

Uplode Photo & Signature

1.Choose File पर क्लिक कर अपना फोटो सेलेक्ट करे जो 6 महीने से ज्यादा Old नहीं होना चाहिए और उसकी Size 30kb se ज्यादा नहीं होनी चाहिए-
2.अब Uplode बटन पर क्लिक कर Photo अपलोड करे –
3. अब Continue बटन पर क्लिक करे –

ऐसे ही आपको अपने Signature हस्ताक्षर भी uplode करने है

अब अगले स्टैप में आपके भरे हुए फॉर्म का Preview दिखाया जायेगा अगर उसमे कोई भी जानकारी गलत है तो Edit बटन पर क्लिक कर उसे सुधार ले अपनी जानकारी सही कर Declaration के सामने टिक कर Proceed to Submit Form पर क्लिक कर फॉर्म को लॉक कर दे-

How to Generate Challan Receipt

1. Menu bar में Payment की Menu पर क्लिक करे-
2. Bank Select kare.
3. Please click here to generate receipt पर क्लिक कर चालन रसीद downlode करे और SBI की किसी भी शाखा में जाकर 365 रुपये जमा करे.
नोट- आप यह फीस फॉर्म भरने से पहले भी जमा कर सकते है उसके लिए यहाँ क्लिक कर चालान का प्रिंट निकाल ले और अपना नाम व मोबाइल नंबर भर कर भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर दे बैंक फीस जमा करने के बाद बैंक बाकि 2 रशीद आपको वापस कर देगा उसे आप संभाल कर रख ले ।

चालन शुल्क जमा करने के बाद यहाँ इसी पेज पर वापस आये ।

4. Challan Number- यहाँ पर अपनी Journal Number भरे ये आपकी बैंक से वापस दी गई रसीद पर आपको मिल जायेगी-
5. Challan Date- यहाँ पर बैंक में चालन जमा करने की दिनांक भरे –
6. Branch Name- यहाँ बैंक की शाखा का नाम लिखे –
7. Branch Code- बैंक का code लिखे ये भी आपकी बैंक से वापस दी गई रसीद पर आपको मिल जायेगा-
8. Fee Amount – यहाँ पर बैंक में जमा की गई राशी 365 लिखे –
9. अब Submit बटन पर क्लिक करे –

Downlode Admit Card Aadhar Oprater Exam

अब आप को 24 घंटे बाद आपको फिर uidai nseitexams की वेबसाइट पर लॉग इन करना है और अपना नजदीकी आधार Exam सेंटर का शहर चुनना है और दिनांक व टाइम सेलेक्ट करना के बाद Submit बटन पर क्लिक कर अपना Admit Card डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले । परीक्षा के लिए जाते समय अपना Identity Card और Admit Card साथ में जरुर ले जाये Exam समाप्त होने के 10 मिनट बाद परीक्षा केंद्र से आपका आधार Certificate आपको दे दिया जायेगा अब आप अपना आधार केंद्र खोल सकते है।

आधार सेंटर खोलने के नए नियम

जैसा की आप जानते होगे की बहुत से आधार सेंटरों को बंद कर दिया गया है जोकि निम्न कारण है।

  • आधार कार्ड सेंटर सरकारी जगह में न होना।
  • आधार कार्ड सेंटर की जगह CCTV Camera न लगे होना।
  • आधार कार्ड के सॉफ्टवेर में दस्ताबेज सही से न अपलोड करना।
  • आधार कार्ड के सॉफ्टवेर में सही फोटो न लेना व फर्जीवाड़ा करना।

ऊपर बताये गए कुछ ही कारण है ये और अधिक भी हो सकते है, तो अगर आप आधार सेंटर खोलना चाहते है तो आधार कार्ड सेंटर कहाँ पर खोले ये सही से चुनाव कर ले।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये अगर आधार कार्ड से जुडी और भी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करे और ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे आपका दिन शुभ हो ।

यह भी पढ़े–

This post was last modified on September 5, 2018 4:53 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (208)

  • Bro I m arshdeep Singh.
    I like your site.
    I need urgent help plz contact me whatspp on 9814139096
    Plz brother

      • Sir, aadhar card ka exam mushkil hota hai kya. Ise clear karna zada mushkil to nhi hota na aur kis type ke question exam me puche jate hai.
        Unki tayyari kese ki jae sir, please tell me i am humble requsting to you sir

        Exam kis type ka hota hai. Fell hone ke chance kitne hote hai plz bhaiya tell me.
        I am really in shock

        • Aadharm ka Exam Koi Muskil Nahi hota sab Optical Question aate hai,
          Agar aap aadhar card ke baare me sab kuch jante hai to aap aashani se exam paas kar jayege saath hi agar apka koi dost aadhar senter ka oner hai to usake paas bath kar dekhe aur seekhge aadhar card kaise banate hai

          yahi saare question aate hai esam ke liye jyada pareshan hone ki jarurat nahi hai.

Related Post