दोस्तों क्या आपने अभी अभी Hostgator India से या किसी दूसरी Hosting Company से Hosting खरीदी है तो आपको अपनी Website Live करने का दूसरा स्टैप है जो की बहुत Important है। आप अपनी Website Setup करे उससे पहले आपको अपने (Existing Domain) पहले से ख़रीदे गए डोमेन को अपनी new Hosting पर Point करना होगा ।
उदाहरण के लिए अगर हम Nameserver के बारे में कहे की अपने डोमेन को अपनी खरीदी गई New Hosting के बारे में बताना की हमने webhosting यहाँ से ली है और अब इस Hosting को Access करना है, बिना Nemserver या dns server सेट किये आप अपनी वेबसाइट का एक भी Page Live नहीं कर सकते। फिर चाहे आपने domain Bigrok या Godaddy या किसी और Domain Registrar से Domain name या Hosting Buy की हो ।
अपनी Hosting Account का Name Server कैसे Find करे ?
Hosting Buy करने के बाद होस्टिंग कम्पनी आपको Welcome email भेजती है उस ईमेल को खोले उसमे आप अपनी New Hosting का Name Server Find कर सकते है,
नीचे फोटो में आप देख सकते है की hostgater का नेम सर्वर कुछ इस तरह से दिखता है ।
यदि आपने अपना Welcome Email Delite कर दिया है और आप अपना NameServer Find नहीं कर पा रहे है तो आप अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन करके अपना Hosting NameServer Find कर सकते है आप अपनी होस्टिंग के कंट्रोलपैनल में लॉग इन करे और और Manage Orders से List/Search Orders पर click करे ।
अब जो अगला पेज खुलेगा वहां पर जो भी आपने होस्टिंग खरीदी है वह डोमेन के साथ दिखाई देगी । उस में अपने Hosting Domain Name पर क्लिक करे ।
अब अगले पेज पर hosting package के under Name Server Details पर click कीजिये (आप नीचे स्क्रीनशॉट देख कर आसानी से समझ पायेगे।)
Name Server Details पर क्लिक करते ही एक Pop-Up पेज खुलेगा जहाँ पर आप अपने Hosting के NameServer देख पायेगे ।
अब Name Server details को कॉपी कर लीजिये और जहाँ से भी आपने डोमेन ख़रीदा है उसके Domain name manager में जाये और NameServer पर क्लिक करे और होस्टिंग पैकेज से कॉपी किये हुए NameServer को Paste कर दे और Update NameServer पर क्लिक करे ।
अब हमें अपना Hosting Nameserver मालूम हो गया है अब हम समझ लेते है की इस नेमसर्वर को डोमेन में कैसे सेट करे ?
आपको हम बता दे की हमारा डोमेन Bigrock से ख़रीदा गया है तो हम बिगरॉक के Control Panal में लॉग इन लॉग इन कर लेते है अगर आपने डोमेन किसी और साईट से यानि की Hostgator, BlueHost, Skillword, से लिया है तो नेम सर्वर सेट करने की प्रकिया बिलकुल इस तरह ही है तो सबसे पहले आपने जहा से भी डोमेन ख़रीदा है वहाँ लॉग इन कर ले और Manage Orders से List/Search Orders पर click करे जैसे की आपने ऊपर किया था।
उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है की kitanaseekha.com के सामने Domain Registration लिखा है यानि के यह एक डोमेन है।
अब अगले पेज में आप Name Server पर क्लिक करेगे जहाँ आपका अपना hosting Name Server अपडेट करना है।
अब आपने Hosting NameServer को server successfully change कर लिया है। अब आपको नेमसर्वर में कुछ नहीं करना है आप अपनी Website Live कर पायेगे।
अगर आपका कोई सबाल है या NemeServer Change करने में कोई समस्या हो रही है तो अभी कमेंट करे और यह आर्टिकल शेयर अवश्य करे ताकि ऑनलाइन काम करने में किसी को मदद मिल सके।
This post was last modified on September 5, 2018 1:03 pm
View Comments (3)
Very Usefull Information, Thanks for Sharing This!
बहुत ही बढ़िया article है ..... ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ..... शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। :) :)
Thanks, Hindindia