
तो दोस्तों मै उम्मीद करता हूं की आपने पिछला पोस्ट पढकर अपना ब्लॉग Search Cansole में जोड़ लिया होगा और अपनी साईट को वेरीफाई भी कर लिया होगा ।
Sitemap Kya hai ?
अगर हम आसान शव्दों में कहे तो Sitemap हमारी साईट की वह File होती है जिसमे हमारी Site के सभी link (URL) जुड़े होते है, जिससे हम यह फाइल किसी भी Search Engin में जोड़कर अपनी साईट पर Highest Traffic ला सकते है । यह file .XML एक्सटेंसन में होती है जो हमारी साईट की जानकारी हमारे पोस्ट के Update होते ही या पुरानी पोस्ट के URL की जानकारी Search Engin तक या जहाँ भी हमने अपनी साईट या ब्लॉग का Sitemap Submit किया है, उन सभी जगह हमारी साईट की जानकारी पहुच जाती है और हमारा ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजिन में आने लगती है ।
Blogger Sitemap कैसे सबमिट करे Google Search Cansole में
अब आप नीचे दी गयी मेरी स्टेप्स को follow करे-
यहाँ क्लिक कर Google Search Console में Sign करले ।
अब आप अपने Blogger Blog के Title पर क्लिक करे । (नीचे चित्र अनुसार)
अब Sitemaps पर क्लिक करे । (नीचे चित्र अनुसार)अब को पेज खुलेगा उसमे Add /Test Sitemap की बटन पर क्लिक करे । (नीचे चित्र अनुसार)
अब ऊपर चित्र अनुसार एक Window खुलेगी, यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के Sitemap की लिंक Add करनी है ।
sitemap.xml
मै आपको Suggest करुगा की आप Sitemap.xml ही अपने Search cansole में Add कर Submit बटन पर क्लिक करे ।
अब आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Sitemap Submit हो चूका है ।
SelfHosted WordPress Blog Me Sitemap Submit kare.
सबसे पहले Yoast SEO Plugins install करे ।
WordPress की सभी Post Search Engin में Index करने के लिए यह लिंक Add करे
post-sitemap.xml
WordPress की सभी Page Search Engin में Index करने के लिए यह लिंक Add करे
page-sitemap.xml
WordPress की सभी Category Search Engin में Index करने के लिए यह लिंक Add करे
category-sitemap.xml
WordPress की सभी Post Tag Search Engin में Index करने के लिए यह लिंक Add करे
post_tag-sitemap.xml
ये जो Sitemap हम Google Search Console में Add करते है वो XML में होता है जो हमारी साईट की जानकारी Google तक पहुचती है की हमने New Post कब Publish की और हमारे ब्लॉग या साईट पर कितनी पोस्ट है ।
Friends अब आप जान चुके है की Blogger और WordPress Blog का Sitemap कैसे Submit करते है ।
Nice post sir.. Share krne ke liye Dhanywad 🙂
अच्छी जानकारी दिया आपने थैंक्स