
आज हम आपको Whatsapp UPI Payment के बारे में बतायेगे की कैसे आप WhatsApp UPI Payment ficher का उपयोग करके अपने दोस्तों, रिस्तेदार व अपने किसी जरुरतमंद को रुपये कैसे भेज पायेगे। जब से UPI Payment Interface शुरुआत हुई है तब से बैंकों के साथ साथ Mobile Wallet जैसे Phonepay, Tez इत्यादी ने इसे अपने एप्प में एड्ड किया है और अब UPI ficher को WhatsApp ने कुछ बैंक से Partnership (SBI, ICICI, HDFC और Axis) करके अपनी Whatsapp में integrate किया जो की 8 फरबरी 2018 से कुछ Beta Tester को देखने को मिला है लेकिन यह अभी WhatsApp पर Officially lunch नहीं किया गया है लेकिन फिर भी आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है आपको अपने Friend जिसके पास ये ficher हो उस से invite करने को कहे उसके invite करते ही आपके व्हात्सएप्प में payment का ऑप्सन आ जायेगा और फिर आप उस को सेटअप करके रुपये भेज सकते है।
WhatsApp पर UPI Setup कैसे करे?
1. WhatsApp UPI Setup करने के लिए अपने WhatsApp की Setting में Payment आप्सन पर क्लिक करे।
2. अब Accept And Continue पर क्लिक कर आगे बढ़े।
3. अब VERIFY VIA SMS पर क्लिक कर वेरीफाई करे।
4. अगर आप मोबाइल में डवल सिम का प्रयोग करते है तो वह सिम सेलेक्ट करे जिसका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए और आप की सिम में कम से कम 2 रुपये (जिओ सिम को छोड़कर) होना चाहिए क्योकि सिम वेरिफिकेशन में Automaticly massage भेजा जाता है उसमे 50 पैसे से लेकर 1.50 रुपये तक कट सकते है। (ध्यान रखे आपका व्हात्सएप्प मोबाइल नंबर और बैंक से लिंक Mobile Number एक ही होना चाहिए अलग अलग न हो।)
5. जिस बैंक में आपका खाता है वह सेलेक्ट करे।
6. सेलेक्ट करने के कुछ सेकेण्ड बाद आपका बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक दिखाई देगे उस पर क्लिक कर आगे बढ़े।
7. अब लास्ट में Done की बटन पर क्लीक करे।
बधाई हो आपने अपना व्हात्सएप्प का UPI Setup कर लिया है
अगर आपके Whatsapp Setting में पेमेंट का ऑप्सन नहीं है तो यहाँ क्लिक करे–
bhai aap saare article hindi me likhte hain to bhai aap focus keyword kaise istmal karte hain please reply
ham user ke liye likhte hai google ke liye nahi likhte to focus keyboard ka koi sawal hi nahi banta
nice post