शायद आपको पता हो 11 Aprail 2016 से पहले Kitana Seekha भी पहले Blogger platform पर हुआ करती थी जिसने Blogger (Blogspot) पर अच्छी खासी कमाई भी की पर अब यह WordPress पर है WordPress पर Shift करने का मुझे ज्यादा Fichers की जरुरत थी जो की blogger में कुछ Limited था इसलिये मुझे Hosting खरीदनी थी ।
मैंने Internet पर काफी Search किया कई Professional Blogger से भी पुछा जिसमे ज्यादातर लोगो ने Hostgater के बारे में सलाह Advice दी तो कुछ ने bluehost की और जब मैंने इन दोनों Hosting Company को तुलना Compare की तो मुझे HostGator की Hosting Best लगी क्योकि यहाँ पर आप 1 या 3 महीने की Hosting लेकर Try कर सकते हो अगर आपको Hostgater की Hosting पसंद आये तो आप उस Hosting Plan को Renewals भी कर सकते है ।
Hosting Buy करने से पहले महत्वपूर्ण बाते
Hosting Buy करने से पहले आपको बता दे की आप के पास एक Primary Domain होना चाहिए जिससे आप अपनी Website (WordPress Blog) के लिए होस्टिंग खरीदोगे, ध्यान रखे यह Primary Domain आप बाद में बदल नहीं सकते इसलिए पहले से ही ध्यान रखे की आप किस डोमेन से hosting Buy करनी है । आपके पास खुद का एक मोबाइल नंबर और खुद का एक ईमेल अड्रेस होना बहुत जरुरी है, और आपके पास Debit ya credit Card होना चाहिए आप अपने दोस्त या पिता जी के भी कार्ड का प्रयोग कर सकते है ।
आपको यह भी पढना चाहिए-
डोमेन क्या है ? Domain की पूरी जानकारी हिंदी में !
GoDaddy गोडैडी पर वेबसाइट के लिए Domain कैसे रजिस्टर करे ?
Bigrock से अपनी वेबसाइट के लिए Domain कैसे ख़रीदे
How to Buy Hostgator hosting For WordPress Blog
Step 1: सबसे पहले आप hostgator.in पर जाये और Get Started Now पर क्लिक करे –
यहाँ पर 3 प्लान दिए गए है जो आपको बढ़िया प्लान लगे उसे सेलेक्ट करे तीनो प्लान की जानकारी नीचे दी गयी है ।
1. Hatchling Plan
इस प्लान में हम सिर्फ 1 वेबसाइट बना सकते है इसमे हमें Unlimited Disk Space, File Trasfer, Sab Domain, Unlimeted Email Account मिलता है जो हमें वेबसाइट के लिए जरुरी होता है ।
2. Baby Plan
Hatchling Plan से इस प्लान में इतना फर्क है की इस प्लान में हम Unlimeted Website बना सकते है ।
3. Business Plan
अगर आप किसी Business Website बनाने जा रहे है तो आप के लिए ये Plan Best है, इसमे आपको वही मिलता है जो आपको Hatchling, Baby Plan में मिलता है साथ साथ इस प्लान में आपको SSL Certificate और Dedicated IP भी मिलता है जो हमारी Website की Security सुरक्षा बढाती है ।
दोस्तों अगर आप कोई Business बिजनेस वेबसाइट नहीं बना रहे है तो आप Business Plan को ना ख़रीदे, और अगर आप सिर्फ एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बना Hatchling Plan को सेलेक्ट करे, अगर आप एक से अधिक वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Baby Plan को सेलेक्ट करे ।
दोस्तों हम आपको सुझाव देगे की आप अगर WordPress Website बनाना चाहते है तो Baby Plan ही ले जिससे अगर बाद में हमको कोई विचार आये की हमें दूसरी एक और वेबसाइट बनानी चाहिए तो आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट बना सके ।
अब आप जो भी प्लान खरीदना चाहते हो उसके नीचेBuy Now पर क्लिक करे मै यहाँ पर Baby Plan को buy कर रहा हू ।
अब एक Popup आएगा इसमे अगर आपके पास डोमेन है या नहीं ये सेलेक्ट करना है ।
No : अगर आपके पास डोमेन नहीं है तो No पर क्लिक करे ।
हम यहाँ पर मान लेते है की आपके पास डोमेन है और Yes पर क्लिक करता हु ।
2. SiteLock और CodeGuard को अभी आपको लेने की जरुरत नहीं है इसलिए इसमे टिक हटा दे.।
3. Continue >> की बटन पर क्लिक करे ।
Step 2: अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको कुछ चीजे चेक करनी है ।
2. क्या आपके प्लान में 20% Discount Cupan जुड़ गया है और आपको डिस्काउंट मिल गया है अगर नहीं तो आप हमारी दी गयी लिंक पर क्लिक कर hosting Buy करे ।
3. अपना Total Amount: चेक करे क्या discount मिल कर रुपये कम हो गए है या नहीं ।
4. Continue >> की बटन पर क्लिक करे ।
Step 3: अब आपको अपना अकाउंट बनाना है ।
2. अगर आपके पास Account नहीं है तो Create an Account की बटन पर क्लिक करे ।
Step 4: अपनी जानकारी भर कर अपना खाता बनाये ।
2. अपना ई-मेल डालें ।
3. 8 से 15 Disit का password डाले ।
4. Create an Account की बटन पर क्लिक करे ।
Step 5: Payment करने का माध्यम सेलेक्ट करे
2. I Agree के आगे टिक का निशान लगाये ।
3. अब Pay Now की बटन पर क्लिक करे ।
Step 6: Payment करने के लिए अपनी कार्ड की Detail भरे ।
2. अपने कार्ड की Detail जानकारी भरे-
3. अब Pay Now की बटन पर क्लिक करे ।
Pay Now की बटन पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP Code आएगा वह कोड डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे उसके बाद Prosesing होगी जिसमे 5-10 सेकेण्ड का समय लग सकता है उस पेज को काटे नहीं और न ही Refress करे Prosesing होने के बाद आपकी hosting Buy हो जाएगी और आप Hostgater के पेज पर वापस आ जायेगे ।
अब अपना ईमेल अकाउंट login करके देखे उसमे एक ईमेल आया होगा आप नीचे चित्र में देख कर समझ सकते है ।
इस ई-मेल को कभी मिटाए नहीं क्योकि इसमे हमारे Cpanal ka Username और Password होता है और Cpanal में कहाँ से लॉग इन करना है उसकी जानकारी होती है ।
दोस्तों होस्टिंग कैसे और कौन सी खरीदनी चाहिए अब आप समझ गए होगे, उम्मीद करता हु की आपकी होस्टिंग से सम्बंधित खोज अब समाप्त हो गई होगी अगर आपके मन में कोई Hosting से सम्बंधित सबाल है तो आप कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है ।
आगे हम जानेगे-
This post was last modified on November 3, 2018 1:01 pm
View Comments (2)
very good knowledge
bahut badiya jankari sir
नये साल के शुभ अवसर पर आपको और सभी पाठको को नए साल की कोटि-कोटि शुभकामनायें और बधाईयां। Nice Post ..... Thank you so much!! :) :)