WordPress Install करने के बाद की जाने वाली जरुरी सेटिंग

1

हेल्लो न्यू WordPress User आप ने हमारी पिछली पोस्ट Webhosting पर WordPress Site सेटअप करना और Wordprss Website बनाने का दूसरा तरीका को पढ़कर अपना Naya WordPress Blog बना लिया होगा वर्डप्रेस ब्लॉग बना लेने के बाद हमें कुछ Basic Setting करनी होती है फिर चाहे आप नया वर्डप्रेस ब्लॉग बना रहे हो या Blogger se WordPress par अपना ब्लॉग शिफ्ट कर रहे हो तो ये WordPress Basic Setting आपको जरुर जान लेनी चाहिए।

Setting:1- WordPress में General Setting करना

Wrdpress General Setting1. यहाँ पर अपनी साईट का नाम लिखे-
2. Tagline में अपनी साईट के बारे में लिखे-
3. Membirship अगर आप चाहते है कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर लॉग इन कर सके तो यहाँ टिक करे-
4. अगर आपने ऊपर Anyone can rajister ऑप्सन में टिक किया है तो इस ऑप्सन में यूजर की परमिशन चुने जो भी परमिशन आपको अपनी वर्डप्रेस साईट को Access करने के लिए देनी है ध्यान रखे यहाँ पर कभी भी Administrator न चुने ऐसा करने पर हो सकता है आपकी वेबसाइट पर कोई अपना कब्ज़ा करले और आप से आपकी साईट छीन ले-
5.Site language अपनी भाषा Select करें यह आपके Dashboard की Language हो अगर आप हिंदी या कोई अन्य भाषा Select करतें हैं, तो आपका Dashboard यानी Admin Panel उसी भाषा मे हो जायेगा।
6. Timezone- अगर आप भारत (India) में रहते हैं Kolkata या +5:30 Select करें।

Setting:2- WordPress में Reading Setting करना।

यह reading Setting आपके WordPress blog का महत्वपूर्ण Setting है क्योंकि यहाँ पर की गई Setting आपके ब्लाग को Maintenance करने में बहुत सहायक होती है। Wrdpress General Setting
1A- अगर आप चाहतें है कि आपके ब्लाग के होमपेज पर आपके लेटेस्ट पोस्ट दिखाई जाये तो यहाँ टिक करे अगर आप किसी स्पेशल पेज या पोस्ट को होमपेज पर दिखाना चाहते हैं तो A Static Page को column को Select करें यह आप्शन सेलेक्ट करते ही निचे दिया गया 1B आप्शन खुल जायेगा।
1B- अगर अगर आपने ऊपर A Static Page को सेलेक्ट किया है तो जो भी स्पेशल पेज व Post homepage पर दिखाना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
2. यहाँ पर जितनी भी पोस्ट होमपेज पर दिखाना चाहते है वह लिखे।(I recommended maximize 10 Post)
3. यहाँ पर कितनी पोस्ट feeds में दिखाना चाहते है वह सेलेक्ट करें।
4. इस कालम में आप अपनी feeds post मे कितना पोस्ट दिखाना चाहते हर जो सेलेक्ट करें।
5. अपना ब्लाग सर्च इंजन मे दिखाना चाहते हैं तो यहाँ टिक न करे।
6. अब last मे Save changes पर क्लिक करें।

Setting:3- WordPress में Permalink Setting करना।

यह Permalink Setting ऊपर बताई गई Setting की तुलना में बहुत सरल है और एक ही क्लिक में हो जाती है जो Seo के लिए बहुत जरुरी है।
Permalink setting करने के लिए Setting में जाये और Permalinks पर क्लीक करे अब आप नीचे चित्र जैसे पेज पर आ जायेगे।Wordpress Permalink SettingPermalink Setting में आने के बाद आपको जैसा चित्र में दिखाया गया है Post Name के colum पर सेलेक्ट कर नीचे Save Change पर क्लिक करे।
चित्र में दिखाई गई parmalinks के अलावा कुछ और parmalink उपलव्ध है जिसे आप WordPress की offical वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

दोस्तों ये कुछ WordPress की बेसिक सेटिंग थी जिसे आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद तुरंत कर लेना चाहिए इसके अलावा और भी सेटिंग है जिसे आपको अपनी Plugins के साथ करनी है जो हम आपको अगली पोस्ट में बतायेगे,

उम्मीद करता हूँ आपको ये हमारे द्वारा दी गई पोस्ट बहुत आसनी से समझ आ गई होगी हम जल्द ही कुछ और अच्छे टॉपिक आपके साथ share करने वाले है तो आप हमें इमेल पर फाल्लो कर सकते है अगर आपका कोई भी सबाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद
अगली पोस्ट में हम जानेगे
CDN क्या है और इसका प्रयोग कैसे करे
वर्डप्रेस पर फ्री Https ka प्रयोग कैसे करे

1 COMMENT

  1. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.