नया यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है ?

यूट्यूब इन्टरनेट पर स्थित टॉप विडियो शेयरिंग Website में से एक है, जो 14 फरवरी 2005 में बनाई गई थी । अब कुछ ही सालो में लगभग 200 करोड़ लोंग Youtube पर विडियो देखने आते है । यहाँ पर एक दिन में यानि 24 घंटे में जितने विडियो अपलोड होते है अगर हम उन्हें देखे तो 10-12 साल तक विडियो देखने में लग सकते है और यूट्यूब पर लगभग 25% लोग मोबाइल से यूट्यूब पर विडियो देखने आते है । आप भी अपना youtube Channel बना सकते है और विडियो Uplode कर सकते है ।
यूट्यूब पर करोड़ो लोग अपना Youtube Channel बनाकर उस पर विडियो बनाकर अपलोड कर और Youtube Channel को Adsens Account से जोड़ का हजारों लाखो रुपये हर महीने कमाते है ।
यूट्यूब पर अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है, क्योकि यूट्यूब भी Google की सर्विस है, जो हमारी Gmail ID से Log in होती है ।

यूट्यूब पर Naya Channel कैसे बनाये और चैनल बनाने के लिए क्या होना चाहिए ?

यूट्यूब पर चैनल बनाना बिलकुल आसान है, यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके पास एक गूगल खाता यानि गूगल पर एक ई-मेल खाता होना चाहिए, यहाँ क्लिक कर जाने गूगल पर ई मेल अकाउंट कैसे बनाते है
स्टैप 1. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपने जीमेल यानि गूगल अकाउंट के Sign in कर ले ।
स्टैप 2. अब Create A New Channel पर यहाँ क्लिक करे ।
स्टैप 3. अब एक छोटा सा फार्म खुलेगा । (नीचे चित्र अनुसार)
1. अपने नये Youtube Channel का नाम टाइप करिये ।
2. Youtube Channel की कैटेगरी सेलेक्ट करे ।
3. Page Terms पढकर टिक करे आप यहाँ क्लिक करके Page Terms बाद में भी पढ़ सकते है ।
4. अब Done की बटन पर क्लिक करे ।
Done बटन पर क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा-
अब आपका यूट्यूब चैनल बन गया है

मल्टीप्लस Youtube Channel क्या है और कैसे बनाये ?

एक ईमेल आईडी से एक से अधिक Youtube Channel बनाना Maltipal Youtube Channel कहलाता है, इसका फायदा यह होता है की हम एक ही ईमेल आई डी से अपने सभी यूट्यूब चैनल को एक्सेस (अपडेट) कर सकते है ।
स्टैप 1. जीमेल यानि गूगल अकाउंट के Sign in कर ले ।
स्टैप 2. मल्टीप्लस यूट्यूब चैनल बनाने के लिए Youtube Channel Swicher में यहाँ क्लिक कर जाये ।
स्टैप 3. Create A New Channel की बटन पर क्लिक करे ।
ध्यान दे – अगर आपका पहले से Google+ पेज है और आप उसी नाम का यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो उस पर क्लिक कर यूट्यूब चैनल बना सकते है ।
स्टैप 4. अब एक छोटा सा फार्म खुलेगा । (नीचे चित्र अनुसार)
1. अपने नये यूट्यूब चैनल का नाम टाइप करिये ।
2. यूट्यूब चैनल की कैटेगरी सेलेक्ट करे ।
3. I agree to the Pages Terms पर टिक करे
4. अब Done की बटन पर क्लिक करे ।

Done बटन पर क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा-

दोस्तों आज आप ने सीखा नया यूट्यूब चैनल व मल्टीप्लस यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है । अगर आप को अब भी यूट्यूब चैनल बनाने में कोई समस्या हो रही है तो हमें कमेन्ट कर बताये ।

This post was last modified on July 16, 2018 1:38 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.

View Comments (3)