यूट्यूब चैनल एडसेंस से जोड़ कर पैसे कमाए

यूट्यूब एक बहुत ही पापुलर ऑनलाइन विडियो देखेने की वेबसाइट है, यूट्यूब से हम ऑनलाइन घर बैठे हू ऑनलाइन पैसे कम सकते है और बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे है ।

पिछले पोस्ट में हमने सीखा की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है, और यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करते है आज हम जानेगे की यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने के बाद पैसे कैसे कमाते है ।

विडियो अपलोड कर पैसे कमाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल में  Monetization Enable करना होता है और यूट्यूब चैनल को एडसेंस अकाउंट से जोडना पड़ता है ।

यूट्यूब चैनल को Monetize करने से पहले कम से कम एक विडियो यूट्यूब पर अपलोड करना होगा जिसे आपने स्वयं बनाया हो यानि की विडियो कही से कॉपी नहीं होनी चाहिए ।

यूट्यूब विडियो Monetize कैसे करे ?

1. Youtube.com पर जाये और लोगिन करे-
2. My Channel पर क्लिक करे-
3. अब Video Manager पर क्लिक करे-
विडियो मैनेजर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विडियो मैनेजर खुल जायेगा और आपके सामने आपके अपलोड किये हुए विडियो सामने स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगे

विडियो मैनेजर में आप के अपलोड किये हुए विडियो के सामने 1 आयकन दिखाई देगा इसका मतलब आपके यूट्यूब चैनल में Monetization Enable नहीं है 4. अब आप अपने यूट्यूब अकाउंट में Channel पर क्लिक करे-

5. अब आप को Monetization के सामने Enable बटन पर क्लिक करे-6. अब Enable My Account पर क्लिक करे-7. यूट्यूब की Terms and Conditions पढकर तीनो में टिक करे-
8. अब I accept>> बटन पर क्लिक करे-

अब आप से वह पूछ रहा है की आप Ads बिज्ञापन विडियो में किस स्थान पर दिखाना चाहते है उसे एसे ही रहने दे 9. अब Monetize की बटन पर क्लिक करे
अब आपके यूट्यूब चैनल में Monetization Enable हो गया है

यूट्यूब चैनल एडसेंस से कैसे जोड़े और एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये ?

स्टैप 1: 1. Channel पर क्लिक करे ।2. अब Monetization के सामने View monetization Setting पर क्लिक करे ।3. How will I be paid पर क्लिक करे ।
4. associate an adsens account की लिंक पर क्लिक करे
5. अब Next बटन पर क्लिक करे ।


स्टैप 2:

अब यूट्यूब आपको Adsens की वेबसाइट पर रिडायल कर देगा ।
1. अब गूगल आपसे पूछ रहा है, की आपका गूगल अकाउंट हैं तो Yesपर क्लिक करे
अब आप एडसेंस पर लोगिन है2. अपनी भाषा सेलेक्ट करे ।
3. Contiune की बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 3:

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी सही सही जानकारी भरे-1. अपना देश सेलेक्ट करे ।
2. टाइम जोन सेलेक्ट करे ।
3. इसमे Individual पर क्लिक करे ।
4. अपना नाम लिखे, यहाँ पर सही नाम लिखे जो आपका बैंक खाते में है, गूगल इसी नाम से आपको पेमेंट करेगा ।
5. यहाँ पर अपना पता सही से भरे
इस पते पर जब आपके एडसेंस खाते में 10$ हो जायेगे तब आप को एक लेटर आएगा उसमे एडसेंस अड्रेस वेरीफिकेशन कोड होगा जो आपको एडसेंस अकाउंट में डालना होगा उसके बाद ही आपको पेमेंट मिलेगी ।
6. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर भरे ।
7. यहाँ सभी में Yes पर क्लिक करे ।
8. Submit my application पर क्लिक करे ।
Submit my application पर क्लिक करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल में आ जायेगे-
अब आपने सीखा यूट्यूब वीडियो Monetize कैसे करे और यूट्यूब को Adsens से कैसे जोड़े । अब जब भी आपका विडियो कोई भी देखेगा तो आपकी इनकम शुरू हो जायेगी ।

This post was last modified on July 16, 2018 2:35 pm

Manjeet Singh: Hello Visiter, Agar Aapka koi bhi sabaal hai to aap Apna Sabaal Jabab Forum me Puch sakte hai agar hamse kisi baare mi discuss karna chahte hai tu Aap hame Email Ya Whatsapp kar sakte hai.